हल्द्वानी: उपनल कर्मियों ने तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार रखा जारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। 78 दिन का वेतन देने की मांग को लेकर एसटीएच के करीब 700 से अधिक उपनल कर्मियों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक बकाया वेतन नहीं मिलेगा तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। बुधवार को एसटीएच व मेडिकल कॉलेज के करीब 700 उपनल कर्मियों ने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। 78 दिन का वेतन देने की मांग को लेकर एसटीएच के करीब 700 से अधिक उपनल कर्मियों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक बकाया वेतन नहीं मिलेगा तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।
बुधवार को एसटीएच व मेडिकल कॉलेज के करीब 700 उपनल कर्मियों ने एसटीएच में नारेबाजी कर कार्यबहिष्कार किया। समिति अध्यक्ष पीएस बोरा ने कहा कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही 78 दिन का वेतन मिला।
इससे कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने जल्द 78 दिन का वेतन नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान सैकड़ों उपनल कर्मचारी मौजूद रहे।
इधर, कार्य बहिष्कार के चलते पर्ची, बिलिंग काउंटर, आयुष्मान कार्ड काउंटर आदि में काम प्रभावित रहा।
इधर मांगें पूरी नहीं होने से आक्रोशित उपनल कर्मचारियों ने भाजपा नेता शंकर कोरंगा के घर जाकर आक्रोश जताया। और उन्हें अवगत कराया कि मुख्यमंत्री को अपने कहे को पूरा करना चाहिए।
-नरेंद्र देव सिंह