बरेली: मूल्यांकन को चुनौती, बदल सकता है टॉपर

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए अब तक 90 टॉपर फाइनल हो चुके हैं। बीएलएड में टॉपर का बदलाव हो सकता है, क्योंकि एक छात्र ने मूल्यांकन को चुनौती दी है। उसने इसके लिए द्वितीय चरण के लिए आवेदन भी किया है। छात्र का कहना है कि उसने …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए अब तक 90 टॉपर फाइनल हो चुके हैं। बीएलएड में टॉपर का बदलाव हो सकता है, क्योंकि एक छात्र ने मूल्यांकन को चुनौती दी है। उसने इसके लिए द्वितीय चरण के लिए आवेदन भी किया है। छात्र का कहना है कि उसने आरटीआई के तहत जब अपनी कापी देखी तो उसमें एक प्रश्नपत्र में कोई भी अंक नहीं दिया गया। इस प्रश्नपत्र को जांचने से उसके अंक बढ़ जाएंगे।
दीक्षांत समारोह से पहले छात्र के आवेदन के आधार पर जल्द ही विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। यदि छात्र का दावा सही निकला तो टॉपर बदल जाएगा या फिर बराबर अंक होने पर दोनों छात्र संयुक्त रूप से भी टॉपर हो सकते हैं। दूसरी तरफ अलग-अलग पाठ्यक्रमों में चैलेंज मूल्यांकन के द्वितीय चरण के तहत 300 से अधिक छात्रों ने आवेदन किए हैं।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 12 जनवरी को प्रस्तावित है। दीक्षांत समारोह में छात्रों को उपाधि व पदक देने के लिए 86 टॉपर्स की सूची विवि ने जारी की थी और इसपर आपत्ति भी मांगी थी, हालांकि 29 दिसंबर तक किसी ने कोई आपत्ति नहीं की थी। उसके बाद एमएससी एनिमल हसबेंड्री में दो छात्र और बीबीए में दो छात्राओं के संयुक्त रूप से टॉपर होने पर संख्या 90 पहुंच गई। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय की ओर से द्वितीय चरण के चैलेंज मूल्यांकन के लिए 26 से 31 दिसंबर तक आवेदन मांगे थे।
इसके तहत बीएलएड के एक छात्र ने आवेदन किया है। जिसका कहना है कि उसने जब आरटीआई में अपनी कापी देखी तो उसका पांच अंक का एक प्रश्नपत्र चेक नहीं किया गया था। इस छात्र के टॉपर छात्र से मात्र दो अंक कम हैं। यदि उसका दावा सही निकला और यदि नंबर बढ़े तो उसके अंक मौजूदा टॉपर से अधिक हो सकते हैं। वहीं, कुछ अन्य छात्रों ने भी मूल्यांकन में चुनौती दी है। यदि उनके अंक में भी अधिक बदलाव हुआ तो भी टॉपर बदल सकते हैं।