Moradabad : मुस्कराइए, आप स्कूल में हैं...के पोस्टर से दे रहे सकारात्मक संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कंपोजिट विद्यालय गंज गांधी पार्क में अनूठी पहल, पढ़ाई नहीं लगेगी बोझ, स्कूल को स्माइलिंग एरिया में बदलकर बच्चों को स्कूल आने को कर रहे प्रेरित...बच्चों व अभिभावकों को पसंद आई यह नई पहल

कंपोजिट विद्यालय गंज गांधी पार्क के स्माइलिंग एरिया में लगा मुस्कराइए कि आप स्कूल में हैं पोस्टर के पास प्रसन्नचित बच्चे व पर्सनैलिटी फोटो प्रधानाध्यापक राहुल शर्मा

मुरादाबाद, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई बोझ न लगे इसके लिए एक अनूठी पहल नगर क्षेत्र के एक विद्यालय में की गई है। स्कूल में एक जगह चिह्नित कर उसे स्माइलिंग एरिया बनाया गया है। यहां पोस्टर लगाकर संदेश दिया जा रहा है कि मुस्कराइए कि आप स्कूल में हैं। यह पहल बच्चों और उनके अभिभावकों को भी खूब पसंद आ रही है।

निजी विद्यालयों में बच्चों व उनके अभिभावकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रयोग किए जाते हैं। लेकिन अब सरकारी स्कूल में भी शिक्षा के प्रति गंभीरता व बच्चों को पढ़ाई बोझिल न लगे इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गंज गांधी पार्क में अनूठी पहल शुरू की गई है। यहां के प्रधानाध्यापक की शिक्षा और शिक्षण के प्रति सकारात्मक सोच को शिक्षिकाएं व बच्चों ने भी पूरा सहयोग किया। स्कूल में नामांकन बढ़ाने के साथ ही स्कूल आने में बच्चों की रुचि बढ़े इसके लिए इस स्कूल में एक जगह चिह्नित कर उसे स्माइलिंग एरिया का नाम दिया गया है। यहां पर कई प्रकार के पोस्टर लगाकर संदेश दिया जा रहा है कि मुस्कराइए कि आप स्कूल में हैं। इस स्माइलिंग एरिया में आकर बच्चे वहां मुस्कराते हुए पोज देते हैं और खुशी-खुशी पढ़ाई करते हैं। नगर क्षेत्र के इस स्कूल की सकारात्मक पहल अन्य स्कूलों के लिए भी आदर्श बन सकती है। क्योंकि इस पहल का उद्देय विद्यालय में नामांकित बच्चों को पढ़ाई में रुचि बढ़ाना है। स्माइलिंग एरिया में लगे पोस्टर से दिए जा रहे संदेश से स्कूल में पढ़ाई के प्रति रोचक माहौल बन रहा है।

डिजिटल स्क्रीन पर चलता है स्मार्ट क्लास
कंपोजिट विद्यालय गंज गांधी पार्क में डिजिटल स्क्रीन पर स्मार्ट कक्षाओं का संचालन किया जाता है। कक्षा एक से आठ तक के बच्चे यहां पढ़ते हैं। विद्यालय में स्मार्ट टीवी, वाई फाई, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ भी लगा है।

संग्रहालय बनाने के लिए प्रयास जारी
स्कूल में लाइब्रेरी व संग्रहालय के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक व स्टॉफ का प्रयास जारी है। आने वाले दिनों में विभाग के अधिकारियों का सहयोग मिला तो स्कूल में लाइब्रेरी व संग्रहालय की सुविधा मिलने पर यहां का माहौल और बेहतर बन जाएगा।

कंप्यूटर कक्ष में बच्चों को मिल रहा देश दुनिया का ज्ञान
इस स्कूल में कंप्यूटर कक्ष भी स्थापित है। जिसमें सामान्य दिनों के अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश में अतिरिक्त कक्षा का संचालन बच्चों को कंप्यूटर संचालन में दक्ष बनाने के साथ ही उन्हें देश दुनिया का ज्ञान दिया जा रहा है।

स्कूल चलो अभियान, सब पढ़ें सब बढ़ें के अलावा पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया का सपना साकार करने के लिए यह नई पहल शुरू की गई है। इसका उद्देश्य बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के प्रति बच्चों और अभिभावकों की रुचि बढ़ाना है। जिससे सर्व शिक्षा अभियान की सार्थकता बढ़ सके। सरकारी स्कूलों सरकार की योजनाओं का लाभ बच्चों को दिया जा रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने में सबका सहयोग महत्वपूर्ण है।-राहुल शर्मा, प्रधानाध्यापक, कंपोजिट विद्यालय गंज गांधी पार्क, नगर क्षेत्र

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : चांद दिखते ही अल्लाह की बारगाह में झुके सिर, तड़के उठकर रखा रोजा

संबंधित समाचार