बहराइच: मानदेय बढ़ोत्तरी को अनुदेशकों ने बताया छलावा, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बहराइच। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों का वेतन बढ़ाया है। सरकार द्वारा बढ़ाए गए वेतन को अनुदेशकों ने छलावा बताया साथ ही सभी को नियमित किए जाने की मांग की है। जिले की जूनियर विद्यालयों में अनुदेशक की तैनाती है। प्रदेश सरकार ने बीते हफ्ते अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया …
बहराइच। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा अनुदेशकों का वेतन बढ़ाया है। सरकार द्वारा बढ़ाए गए वेतन को अनुदेशकों ने छलावा बताया साथ ही सभी को नियमित किए जाने की मांग की है। जिले की जूनियर विद्यालयों में अनुदेशक की तैनाती है। प्रदेश सरकार ने बीते हफ्ते अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया है। कम मानदेय बढ़ोतरी को लेकर कार्मचारियों ने नाराजगी जताई है। सभी का कहना है कि अनुदेशकों के साथ भेंदभाव होता चला आ रहा है।
अनुदेशक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा 530 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है ऐसी बढ़ोत्तरी अनुदेशकों को स्वीकार नहीं है। 2013 से कार्यरत अनुदेशकों को पूर्व की सपा सरकार ने मार्च 2016 में मानदेय 7000 रूपये से बढ़ाकर 8470 कर दिया था जो 2018 तक अनवरत सभी अनुदेशक शिक्षकों को मिलता रहा।
परन्तु प्रदेश में 2017 में बनी वर्तमान भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मार्च 2019 में 1470 रू. की मानदेय कटौती करते हुए 7000 रू. कर दिया और पूर्व में दिए गए 9 माह के मानदेय का 470 रू के हिसाब से काटकर मानदेय की रिकवरी भी अनुदेशक मानदेय में से कर लिया जो पूरे देश की पहली बार किसी सरकार ने अल्प मानदेय कर्मियों से रिकवरी की गई। सरकार मानदेय के रूप में अल्पवृद्धि किया है जो अनुदेशकों के साथ मद्दा मजाक है। 530 रूपये की वृद्धि अनुदेशकों को मंजूर नहीं है। जिसका हम सभी अनुदेशक विरोध करते है।
यदि सरकार अनुदेशकों को कुछ देना चाहती है तो अनुदेशक के पद पर ही नियमित करे। नियमितीकरण के अतिरिक्त कुछ भी स्वीकार नहीं है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, त्रिपुरेश उपाध्याय, विनीता त्रिपाठी, नितिश गुप्ता, चंदन कुमार, आशीष मदेशिया, सलाहुद्दीन, अरविन्द द्विवेदी, पंकज त्रिपाठी, रामेन्द्र सिंह, अजय मौर्य, आशुतोष मिश्रा, आशुतोष मेहता, जयकरन यादव, विजय यादव, जयनरायन सिंह, अखिलेश कुमार यादव, उदय प्रताप, पंकज चतुर्वेदी, शिव कुमार गुप्ता, प्रीतपाल सरोज, पंकज शुक्ला, तेज नारायण, मो.अहमद सहित अन्य अनुदेशक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: 44 साल पहले हुआ था परियोजना का शिलान्यास, मोदी जी दोबारा कर गए – शुऐब