बहराइच: विधायक ने आशाओं को वितरित किया स्मार्टफोन

बहराइच: विधायक ने आशाओं को वितरित किया स्मार्टफोन

बहराइच। सीएचसी सभागार मोतीपुर में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन हुआ। विधायक ने क्षेत्र की आशाओं को स्मार्टफोन वितरण किया। राज्य सरकार की ओर से आशाओं को स्मार्टफोन बांटने के लिए जिला मुख्यालयों को भेजा गया है। सीएचसी सभागार मोतीपुर में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर रहीं। अध्यक्षता …

बहराइच। सीएचसी सभागार मोतीपुर में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन हुआ। विधायक ने क्षेत्र की आशाओं को स्मार्टफोन वितरण किया।

राज्य सरकार की ओर से आशाओं को स्मार्टफोन बांटने के लिए जिला मुख्यालयों को भेजा गया है। सीएचसी सभागार मोतीपुर में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर रहीं। अध्यक्षता अधीक्षक डॉक्टर अनुराग वर्मा ने की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इसके बाद विकास खंड से आईं आशाओं को विधायक ने स्मार्टफोन वितरित किया। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि इससे गांव में रहने वाली आशाएं अपनी रिपोर्ट भेज सकती है। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को आगे ले जायेंगी। इस दौरान बीसीपीएम अजय यादव, स्वास्थ्य सूचना शिक्षा अधिकारी जेके चौबे, डॉक्टर रोहित, डॉक्टर एलबी यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

बहराइच: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीण के खाते से दूसरे के खाते में भेजवाए पैसे

रामपुर धोबियाहार गांव निवासी एक ग्रामीण के खाते में बेटे की डूबकर मौत होने पर तहसील की ओर से अहेतुक सहायता दी गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बैंक कर्मचारियों से मिलकर अहेतुक सहायता राशि का 1.30 लाख रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर करवा दिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने उलाहना दी उसे डांटकर घर से भगा दिया। ग्रामीण ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। खैरीघाट थाना अंतर्गत रामपुर धोबियाहार गांव निवासी सांवली प्रसाद पुत्र माता प्रसाद ने थाने में तहरीर दी है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बहराइच: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीण के खाते से दूसरे के खाते में भेजवाए पैसे