हल्द्वानी: काठगोदाम में चेकिंग के बाद पर्यटकों को मिली नैनीताल जाने की इजाजत

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जाने वालों को पुलिस की सघन चेकिंग के बाद ही आगे जाने की इजाजत मिली। काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने वालों को ही नैनीताल व पहाड़ के अन्य रूटों पर जाने की इजाजत दी गई। काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि नैनीताल रोड …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल जाने वालों को पुलिस की सघन चेकिंग के बाद ही आगे जाने की इजाजत मिली। काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने वालों को ही नैनीताल व पहाड़ के अन्य रूटों पर जाने की इजाजत दी गई।

काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि नैनीताल रोड पर भीमताल की ओर जाने वाले दोराहे पर चेकिंग की गई। यहां दोनों रूट की ओर जाने वाले हर व्यक्ति को चेक किया गया और उनके अपने गंतव्य की ओर जाने की वजह पूछी गई। जो लोग नए साल का जश्न मनाने जा रहे थे, उनके वाहन की पूरी चेकिंग की गई और आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखी गई। नैनीताल और भीमताल की ओर रुख करने वाले उन्हीं पर्यटकों को आगे जाने दिया गया, जिन्होंने होटल, रेस्टोरेंट या नए साल के अन्य समारोह में शामिल होने की पूर्व में ली गई बुकिंग दिखाई।