New Year Special: न्यू ईयर के ये प्यारे मैसेज करेंगे आपके रिश्ते मजबूत

नए साल के आगाज के साथ एक नई शुरुआत भी होती है। नया साल आने में कुछ समय ही रह गया है। ऐसे में सभी लोग नए साल का स्वागत करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। जैसे कि हर सुबह उगता हुआ सूरज एक नए दिन की शुरुआत करता है वैसे ही हमें भी अपने …
नए साल के आगाज के साथ एक नई शुरुआत भी होती है। नया साल आने में कुछ समय ही रह गया है। ऐसे में सभी लोग नए साल का स्वागत करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। जैसे कि हर सुबह उगता हुआ सूरज एक नए दिन की शुरुआत करता है वैसे ही हमें भी अपने बीते साल की बुरी यादों को छोड़कर नए साल की खुशियों के साथ शुरुआत करनी चाहिए। नए साल की खुशी में सभी लोग अपने प्रियजनों को नए साल की बधाई देते हैं। ऐसे में हम भी आज आपके लिए नए साल के कुछ प्यार भरे संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर अपने रिश्तों को और मजबूत कर सकते हैं।
नया साल है हर गम को भुला दो, खुशियों को अपने घर का रास्ता दिखा दो
इस नये साल पर नई शुरुवात करो। उम्मीदों को अपना दोस्त बना लो।”
Happy New Year
नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
Happy New Year
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष की बधाई
Happy New Year
नया साल आपके लिए हँसी ख़ुशी भरा हो। यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो।
ऐसी कामना के साथ, नया साल आपको बहुत बहुत मुबारक हो।
Happy New Year
कोई दुःख ना हो
कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी
किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
कि काश 2022 ऐसा हो..!!
Happy New Year
इसे भी पढ़ें…
New Year Special: न्यू ईयर पार्टी में ज्यादा मात्रा में खा लिया हो मजेदार खाना तो पिएं ये ड्रिंक्स