हल्द्वानी: धर्म संसद की आड़ में नफरत फैलाने वालों पर दर्ज हो मुकदमा

हल्द्वानी: धर्म संसद की आड़ में नफरत फैलाने वालों पर दर्ज हो मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाकपा (माले) ने धर्म संसद की आड़ में धार्मिक नफरत फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मंगलवार को बिंदुखत्ता स्थित कार रोड बाजार में भाकपा (माले) कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने बाजार में भाजपा की डबल इंजन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश सचिव राजा बहुगुणा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाकपा (माले) ने धर्म संसद की आड़ में धार्मिक नफरत फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

मंगलवार को बिंदुखत्ता स्थित कार रोड बाजार में भाकपा (माले) कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने बाजार में भाजपा की डबल इंजन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदेश सचिव राजा बहुगुणा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। देश संविधान के हिसाब से संचालित होता है ना कि धार्मिक  फतवे के अनुसार से होता है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले फैलाए जा रहे  इस नफरती अभियान को देश की जनता सहन नहीं करेगी। इतने दिन बीत जाने के बाद भी उन्माद फैलाने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से साफ है कि इनको उत्तराखंड सरकार का राजनैतिक संरक्षण है इसलिए मुख्यमंत्री धामी को इस्तीफा देना चाहिए।

लालकुआं विधानसभा उम्मीदवार बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि देश की जनता गंगा-जमुनी तहजीब के पक्ष में है जबकि धर्म के नाम पर भड़काए जा रहे उन्माद का मुकम्मल जवाब देगी।  भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान कैलाश, भुवन जोशी, ललित मटियाली, बिशन दत्त जोशी, पुष्कर दुबड़िया, नैन कोरंगा, कमल जोशी, हरीश भंडारी, निर्मला शाही, स्वरूप सिंह दानू आदि शामिल थे।

ताजा समाचार

बाराबंकी: अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 12 नामांकन, 28 अप्रैल को 218 वकील करेंगे मतदान  
Human Trafficking :  मां-बाप ने 5 लाख में बेची नाबालिग बेटी, खरीदार ने दुष्कर्म के बाद छोड़ा... तब परिजनों ने किया तिरस्कार
क्या जुड़वां बच्चों को एक ही चीज से एलर्जी हो सकती है? जानिए क्या कहते हैं शोधकर्ता
Ram Mandir Suraksha : अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा राममंदिर, सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद 
Kanpur में युवक से 6.70 लाख ठगे: रिश्तेदार ने उमरा कराने के नाम पर दिया झांसा, जानिए पूरा मामला
16 रुपये के सहयोग से 50 लाख तक की मदद : टीचर्स सेल्फ केयर टीम बनी दिवंगत शिक्षकों का मजबूत सहारा