हल्द्वानी: एक जनवरी से टीके के लिए बच्चों का होगा रजिस्ट्रेशन

हल्द्वानी, अमृत विचार। वयस्कों के टीकाकरण के बाद अब 15 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू होने वाला है। इसके लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। नैनीताल जिले में इस आयु वर्ग में बच्चों की अनुमानित संख्या 80 हजार है। देश में 3 जनवरी से 15 से 18 …
हल्द्वानी, अमृत विचार। वयस्कों के टीकाकरण के बाद अब 15 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू होने वाला है। इसके लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। नैनीताल जिले में इस आयु वर्ग में बच्चों की अनुमानित संख्या 80 हजार है।
देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है।
नैनीताल जिले में भी इसकी तैयारी शुरू हो गई है। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उसी तरह से होगी जैसे वयस्कों को टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था।
इसके लिए कोविन एप पर लॉगइन करना होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा ने कहा कि हमारे पास दो लाख से भी ज्यादा टीके मौजूद हैं। तीन जनवरी से 15 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में वयस्कों का टीकाकरण समाप्ति की ओर है।
इस समय एक दिन में करीब पांच हजार टीके लगाए जा रहे हैं। तीन जनवरी को जहां 15 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाया जाएगा तो वहीं फ्रंट लाइन और हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ ही 60 साल से ऊपर के लोगों को भी टीके की बूस्टर डोज दी जाएगी।