जौनपुर में दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर में दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जलालपुर, चन्दवक पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात जलालपुर थाना क्षेत्र में ओइना गांव के …

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जलालपुर, चन्दवक पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार देर रात जलालपुर थाना क्षेत्र में ओइना गांव के पास नहर पर नाकाबंदी की और वहां से गुजर रहे बाइक सवारों को ललकारा।

इसपर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर विजय शंकर सिंह व क्राइम ब्रांच प्रभारी आदेश त्यागी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े। जिन्हें बाद में प्राथमिक उपचार ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

पढ़ें: संत कालीचरण महाराज पर केस दर्ज, महात्मा गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी कर गोडसे को किया था सलाम

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों में सूरज सिंह और शशिकान्त वर्मा जौनपुर के निवासी हैं। जिनपर विभिन्न थानों में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से लूट के 20 हजार रुपये नगद और लगभग एक लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया गया है।

मेट्रो रेल की सौगात देने कानपुर आएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर को मेट्रो रेल सेवा की सौगात देने के साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। करीब पांच घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री बीना-पनकी बहुउद्देश्यीय पाइप लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही दस विधानसभाओं वाले जिले में विशाल जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….

ताजा समाचार

UP Board Result 2025: हाईस्कूल में अदिति और इंटरमीडिएट में सक्षम ने किया टॉप, बढ़ाया अंबेडकरनगर का मान
UP Board Result 2025: प्रीति सिंह ने हाईस्कूल में मारी बाजी, 12वीं में दिव्यांश तिवारी और जैनब रहे जिले में अव्वल 
UP में ऑउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार UPCOS करेगी गठन, मेडिकल, पेंशन जैसी सुविधाओं का मिलेगा लाभ
UP Board Result 2025: इंटरमीडिएट में आदर्श यादव को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान, हाईस्कूल में खुशी ने किया जिला टॉप
UP Board Result 2025: लखनऊ में इंटरमीडिएट के आयुष कुमार मौर्य ने किया टॉप, हाईस्कूल में प्रगति गुप्ता, ऋतिश और सफल मिश्रा रहे टॉपर
UP बोर्ड परीक्षा में लकड़ियों का कमाल, 10वीं में 93.87% तो 12वीं में 86.37% रहा रिजल्ट