लखनऊ: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से पूर्व वैक्सीनेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती से पूर्व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और इण्डियाना ब्रेड के साथ लखनऊ चैप्टर अनंतशील वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सरोजिनी नगर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह वैक्सीनेशन आम जनता के लिए करवाया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग जुटे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि महापौर …
लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती से पूर्व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और इण्डियाना ब्रेड के साथ लखनऊ चैप्टर अनंतशील वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सरोजिनी नगर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह वैक्सीनेशन आम जनता के लिए करवाया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग जुटे। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने की।
इसके साथ ही यह कार्यक्रम इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन इण्डियना ब्रेड की ओर से कराया जा रहा है। महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि एसोसिएशन और इंडियना ब्रेड लगातार जनता के लिए कार्य करती रहती है। साथ ही कहा कि समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है जो कि एक बहुत ही सराहनीय कदम है। पूरे लखनऊ और उत्तर प्रदेश में भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश में आम जनता के लिए तरह तरह के कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।
जिससे प्रदेश की गरीब जनता का लाभ उठा सकें। इंडियाना ब्रेड के फाउंडर मैनेजर सतपाल बत्रा ने बताया कि हम लगातार जनता की सेवा करते आ रहे हैं। उसी कड़ी में वैक्सीनेशन का कार्य भी जनता की सेवा के लिए निशुल्क किया है। लगभग 450 लोगों को वैक्सीनेशन लगाया गया जो कि अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। सभी से अपील करूंगा कि लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं।
पढ़ें: अयोध्या: जीआईसी में 31 दिसम्बर को गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जनसभा
जिससे हम आने वाली बीमारियों से लड़ सकें। इसकेअलावा कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोहित सूरी चेयरमैन, वीरेंद्र कुमार शर्मा वाइस चेयरमैन, सतपाल बत्रा वाइस चेयरमैन, विकास खन्ना सेक्रेटरी आईआईए, कुनाल गोयल ट्रीजरर आईआईए, डॉ राजेंद्र कौर फाउंडर अनंतशील वेलफेयर फाउंडेशन, श्रीप्रकाश आचार्य ईडी आईआईए मौजूद रहे।