बरेली: बीडीए के निशाने पर आए डेलापीर मंडी के पास अवैध कब्जेदार

बरेली: बीडीए के निशाने पर आए डेलापीर मंडी के पास अवैध कब्जेदार

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) जल्द ही रोड को सिक्स लेन बनाने के लिए डेलापीर मंडी के मेन गेट के पास अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करेगा। इसके लिए कब्जों के चिन्हींकरण का काम कर लिया गया है। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही अवैध कब्जेदारों …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) जल्द ही रोड को सिक्स लेन बनाने के लिए डेलापीर मंडी के मेन गेट के पास अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करेगा। इसके लिए कब्जों के चिन्हींकरण का काम कर लिया गया है। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही अवैध कब्जेदारों को सतर्क कर दिया गया है। कुछ दिन पहले डेलापीर तालाब की जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा करने की कोशिश की थी।

बीडीए शहर की कई सड़कों के चौड़ीकरण करने के साथ ही डेलापीर से पीलीभीत बाईपास की ओर बैरियर नंबर-दो तक रोड को सिक्स लेन बनाने का काम कर रहा है। रोड का डेलापीर मंडी के आगे से एयरफोर्स की ओर काम भी प्रारंभ हो गया है लेकिन डेलापीर सब्जी मंडी के आसपास अभी सड़क के चौड़ीकरण के काम कराए जाने हैं। दिक्कत यह है कि यहां आईवीआरआई की बाउंड्री के कई मीटर आगे से दुकानदारों ने अवैध कब्जे कर लिए गए हैं।

जो फुटपाथ बनाए गए थे, उस पर फड़-ठेले वाले कब्जा जमाए खड़े रहते हैं। डेलापीर तिराहे की तरफ भी अतिक्रमणकारी हावी हैं। इससे इस रोड पर ट्रैफिक कंट्रोल न होने से जाम की समस्या बनी रहती है। इसके अलावा मंडी में आने-जाने वाले बड़ी तादाद में ट्रकों के भी सड़कों पर खड़े रहने से राहगीरों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बीडीए इस रोड को सिक्स लेन बना रहा है। इसलिए प्राधिकरण को सड़क चौड़ीकरण के लिए यहां काफी जगह की जरूरत है।

इसलिए यहां अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि डेलापीर मंडी के आसपास जल्द ही अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यहां पास में ही नगर निगम भी डेलापीर तालाब के सौंदर्यीकरण का काम करा रही है। कुछ दिन पहले यहां भूमाफियाओं ने सैकड़ों टन मिट्टी डालकर तालाब पाटने के साथ ही कब्जे की कोशिश की थी लेकिन नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है।

वर्जन-
डेलापीर से पीलीभीत बाईपास की ओर सड़क का सिक्स लेन निर्माण कराया जा रहा है। डेलापीर मंडी के आसपास काफी अवैध कब्जे हैं। इसलिए इन्हें हटाया जाना जरूरी है। बीडीए की टीम जल्दी ही यहां पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।
-जोगिंदर सिंह, उपाध्यक्ष, बरेली

ताजा समाचार