अयोध्या: नंदीग्राम में आयोजित हुआ 23वां भरतकुंड महोत्सव, वृंदावन के कलाकारों ने खेली फूलों की होली

अयोध्या। महात्मा भरत की तपोस्थली नंदीग्राम में आयोजित 23वें भरतकुंड महोत्सव के पांचवें और अंतिम दिन वैदिक मंत्रों के बीच विश्वशांति यज्ञ की पूणार्हुति और हवन पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद रामलीला और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुतियों ने लोगों भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान वृंदावन के कलाकारों की ओर से …
अयोध्या। महात्मा भरत की तपोस्थली नंदीग्राम में आयोजित 23वें भरतकुंड महोत्सव के पांचवें और अंतिम दिन वैदिक मंत्रों के बीच विश्वशांति यज्ञ की पूणार्हुति और हवन पूजन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद रामलीला और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुतियों ने लोगों भाव-विभोर कर दिया। इस दौरान वृंदावन के कलाकारों की ओर से फूलों की होली आदि की प्रस्तुतियां दी गई। सोमवार को मणिराम दास छावनी भरत हनुमान मिलन मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पांच दिनों से चल रहे विश्व शांति महायज्ञ की पूणार्हुति और हवन संपन्न हुआ।
परमात्मा दास के संरक्षण और आचार्य कथाव्यास संपूर्णानंद तिवारी की अगुवाई में सम्पन्न यज्ञ में न्यास की अगुवाई करते हुए मुख्य यजमान सभासद राकेश मिश्र ने पूणार्हुति नवग्रह बेदी पूजन, हवन आदि कर किया। इस दौरान वेदपाठी आलोक शुक्ला, आदित्य पांडेय, निखिल मिश्र राज बाबू शुक्ल ने पूजन कराया। स्वामी विष्णु प्रभाकर एंड टीम मिथिलांचल आदर्श बाल रामलीला मंडल रामघाट अयोध्या के कलाकारों की ओर से रामलीला में सीता खोज, बाली सुग्रीव युद्ध से लेकर लंका दहन आदि प्रसंगों का सजीव और मोहक चित्रण किया गया।
पढ़ें: मुरादाबाद : ओमीक्रोन से बचाव को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों के लिए सैंपल, सतर्कता बरतने की अपील
महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके उपरांत चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्य को भरतकुंड महोत्सव न्यास की ओर से महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, हरीश श्रीवास्तव और अध्यक्ष अंजनी पांडे ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मौर्य ने कहा कि राष्ट्र धर्म और राष्ट्रहित प्रत्येक व्यक्ति के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाला होना चाहिए। वहीं, सूचना विभाग की ओर से आए अवधी गायक ओम प्रकाश निराला ने कोयल बिना बगिया ना सोहे राजा… की मोहक प्रस्तुति की। इस दौरान रतन सिंह, केसी पांडेय, भोला शंकर शुक्ल समेत न्यास के पदाधिकारी बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।