शिक्षक अभ्यर्थियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, 179 दिनों से जारी है धरना

शिक्षक अभ्यर्थियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, 179 दिनों से जारी है धरना

लखनऊ। इको गार्डन गार्डन में 69000 शिक्षक भर्ती के भर्तियों का धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलन के 179वें दिन अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करते हुए नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग …

लखनऊ। इको गार्डन गार्डन में 69000 शिक्षक भर्ती के भर्तियों का धरना प्रदर्शन जारी है। आंदोलन के 179वें दिन अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। वे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू करते हुए नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर दी जाएगी तब तक भूख हड़ताल चलती रहेगी।

शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप यह है की आरक्षण के अनुसार ओबीसी उम्मीदवारों की कुल संख्या 69000 रिक्तियों की कुल सीटों का 27 फीसदी होगी, यानी 18598 सीटें ओबीसी उम्मीदवारों के लिए होंगी। लेकिन राज्य द्वारा दिए गए कट-ऑफ प्रतिशत के आधार इस गणना के अनुसार कुल सीटें ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 2637 हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को ओबीसी उम्मीदवारों की सीटों पर समायोजित करने का आरोप भी अभ्यर्थियों ने लगाया है।

इधर 126 दिनों से पानी की टंकी पर चढ़े हैं अभ्यर्थी 

वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी कुल 1 लाख 37 हजार पदों की मांग कर रहे अभ्यर्थी पानी टंकी से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन अभ्यर्थियों ने 11 अगस्त से पानी टंकी के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन शुरू किया था, वहीं 10 जून से जमीन पर बैठक भी कई अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गये हैं अपात्रों को नियुक्त किया गया है, ऐसे में सरकार इसकी जांच करे और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करे।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: बरेली रोड पर वाहन स्वामियों से किया सांकेतिक जाम, अब मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून जाएंगे

ताजा समाचार