बरेली: जिले में 17 व 18 को जांची जाएंगी ऑमिक्रान की तैयारियां

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रान के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को जांचना शुरू कर दिया है। इसी के तहत 17 और 18 दिसंबर को पांच अस्पतालों में स्पेशल मॉकड्रिल की जाएगी। हर अस्पताल में एडिशनल सीएमओ निगरानी करेंगे। जिन अस्पतालों में पीडियाट्रिक आईसीयू संचालित होते हैं उन पर …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रान के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों को जांचना शुरू कर दिया है। इसी के तहत 17 और 18 दिसंबर को पांच अस्पतालों में स्पेशल मॉकड्रिल की जाएगी। हर अस्पताल में एडिशनल सीएमओ निगरानी करेंगे। जिन अस्पतालों में पीडियाट्रिक आईसीयू संचालित होते हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इसके अलावा सीएचसी और पीएचसी में बने कोविड वार्ड की तैयारियों पर भी नजर है। इन अस्पतालों में प्लांट के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शासन की ओर से पहले अस्पतालों के संसाधन को परखने के लिए पहले 13 दिसंबर को माकड्रिल होनी थी लेकिन बाद में आंशिक फेरबदल किया है। अब माकड्रिल 17 और 18 दिसंबर को होगी।
इन अस्पतालों में होगी माकड्रिल
तीन निजी मेडिकल कालेज के अलावा 300 बेड कोविड अस्पताल और आंवला, बहेड़ी, मीरगंज, शीशगढ़ सीएचसी पर भी मॉकड्रिल कर कोविड संक्रमित बच्चों के इलाज की तैयारी की जायजा लिया जाएगा। मंडलीय 300 बेड कोविड अस्पताल में 80 बेड का पीडियाट्रिक आइसीयू बनाया गया है। वहीं, एसआरएमएस में 25 बेड और अन्य दो मेडिकल कालेजों में दस-दस बेड के पीकू वार्ड हैं।
वर्जन– आगामी 17-18 दिसंबर को मॉकड्रिल होनी है। इस संबंध में शासन से पत्र आया है। मॉकड्रिल से पहले सभी खामियों को दूर कर लिया जाएगा। –डा. बलवीर सिंह, सीएमओ