बरेली: अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम से नोंकझोंक

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को कोतवाली से इंदिरा मार्केट रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसे देखते ही रोड किनारे दुकान लगाने वाले फड़ ठेलेवालों के बीच हड़कंप मच गया। अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने पर नोकझोंक होने से भगदड़ मच गई। कई लोगों ने विरोध किया लेकिन टीम के …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को कोतवाली से इंदिरा मार्केट रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इसे देखते ही रोड किनारे दुकान लगाने वाले फड़ ठेलेवालों के बीच हड़कंप मच गया। अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करने पर नोकझोंक होने से भगदड़ मच गई। कई लोगों ने विरोध किया लेकिन टीम के सामने उनकी एक नहीं चली।
दरअसल, पिछले दिनों सीएम पोर्टल पर अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गई थी। इसमें कहा गया था कोतवाली से लेकर कुतुबखाना चौराहे तक रोड के दोनों तरफ जाम लगा रहता है और राहगीरों का पैदल निकलना दुश्वार हो जाता है। सीएम पोर्टल पर हुई इस शिकायत का निस्तारण करने के लिए निगम का अतिक्रमण दस्ता सड़क पर उतरा। अतिक्रमण प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि दोपहर को टीम जैसे ही कोतवाली के पास अतिक्रमण के सामान को जब्त करने उतरी तभी अतिक्रमणकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सामान उठाने को लेकर लोग छीना-झपटी करने लगे। इस दौरान नोकझोक भी हुई लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी। जिला अस्पताल रोड से लेकर घंटाघर, कुतुबखाना चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।
टीम के लौटते ही रोड पर फिर सज गया बाजार
हर बार की तरह इस बार भी वहीं हुआ, जिसके कयास लगाए जा रहे थे। नगर निगम टीम ने करीब दो घंटे तक कोतवाली से लेकर कुतुबखाना चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान रोड किनारे दुकान लगाने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई, लेकिन टीम के जाते ही रोड पर फिर से दुकानें सज गयीं।