बिग बॉस 15: शो में हुई राखी सावंत और उनके पति के बीच लड़ाई, देवोलीना बनीं कारण, देखें…

बिग बॉस 15: शो में हुई राखी सावंत और उनके पति के बीच लड़ाई, देवोलीना बनीं कारण, देखें…

मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस की टीआरपी का ग्राफ गिरता जा रहा है। मेकर्स शो को फैंस के दिलों में बनाए रखने और टीआरपी हाई रखने के लिए तिगड़म लगा रहे हैं। मेकर्स ने जब से शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई हैं तब से शो थोड़ा पसंद किया जाने लगा है। …

मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस की टीआरपी का ग्राफ गिरता जा रहा है। मेकर्स शो को फैंस के दिलों में बनाए रखने और टीआरपी हाई रखने के लिए तिगड़म लगा रहे हैं। मेकर्स ने जब से शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई हैं तब से शो थोड़ा पसंद किया जाने लगा है। बता दें, शो में वाइल्‍ड कार्ड बनकर तीसरी बार एंट्री करने आईं एक्‍ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ उनके पति की एंट्री हुई है। राखी और उनके पति की कई एपिसोड में झड़प देखी गई है वहीं आने वाले एपिसोड में राखी और उनके पति के बीच बड़ा झगड़ा होगा। दोनों के बीच ये झगड़ा दूसरी कंटेस्‍टेंट देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) की वजह से हुआ।

बिग बॉस के ताजा प्रोमो में देखने को मिल रहा कि देवोलीना, रितेश के सामने आंसू बाहते हुए और अपनी शादी की बात करते हुए भावुक हो जाती हैं। इतना ही नहीं, देवोलीना रो पड़ती हैं और उन्‍हें इतना इमोशनल देख रितेश भी इमोशनल हो जाते हैं। इस सारी घटना पर राखी, रितेश से अकेले में बात करते हुए नजर आ रही हैं कि वो रो रही थी तो तुम क्यों इतना इमोशनल हो गए। इसपर रितेश कहते हैं कि मैं खेल के लिए अपना नेचर तो नहीं बदल सकता।

वहीं राखी रितेश को समझाते हुए नजर आती हैं कि उन्‍हें इस (देवोलीना) पर आंख बंद कर भेरासा नहीं करना चाहिए। राखी ये भी कहते हुए नजर आ रही हैं कि तुम्‍हें सब प्‍लेट में मिल गया है, इसलिए तुम्‍हें इसकी कदर नहीं है।

ताजा समाचार

हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन
18 अप्रैल का इतिहास : आज ही के दिन देशवासियों को आजादी के मायने समझाने वाले तात्या टोपे का बलिदान दिवस मनाया जाता है |
MI vs SRH : मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, तिलक-हार्दिक ने पारी संभाली
Ambedkar Nagar murder: कनपटी पर पिस्टल सटा BSc छात्रा की गोली मारकर हत्या, बाइक से पीछा कर रहे थे हत्यारे