हरदोई: शोहदे की हरकत बनी जानलेवा…फांसी पर लटकी Bsc की छात्रा

हरदोई। शोहदे की गलत हरकतों से ऊब चुकी बीएससी की मेधावी छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। माधौगंज थाने के इस्लामपुर जगाई में इस तरह हुई छात्रा की मौत को लेकर लोगों में गम के साथ-साथ गुस्सा भी है। बताया जाता है कि इस्लामपुर जगाई निवासी रामसनेही की तीन बेटियां रिंकी, …
हरदोई। शोहदे की गलत हरकतों से ऊब चुकी बीएससी की मेधावी छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। माधौगंज थाने के इस्लामपुर जगाई में इस तरह हुई छात्रा की मौत को लेकर लोगों में गम के साथ-साथ गुस्सा भी है। बताया जाता है कि इस्लामपुर जगाई निवासी रामसनेही की तीन बेटियां रिंकी, लक्ष्मी उर्फ रागिनी और शारबी हैं। बड़ी बेटी रिंकी की शादी हो चुकी है। उससे छोटी लक्ष्मी उर्फ रागिनी बीएससी की पढ़ाई कर रही थी।
बताया गया है कि गांव निवासी पृथ्वीराज का पुत्र फदाली उर्फ समरजीत लक्ष्मी उर्फ रागिनी को रास्ता चलते छेड़ता था। इस बारे में उसके घर वालों से शिकायत भी की गई, लेकिन घर वालों ने कोई ध्यान नहीं दिया। रामसनेही ने बताया कि रविवार की रात लक्ष्मी उर्फ रागिनी अपनी छोटी बहन के साथ सो रही थी, वहीं पास में उसकी बीमार पत्नी रामकुमारी भी सो रही थी। इसी बीच फदाली उर्फ समरजीत घर में दाखिल हो गया। वह लक्ष्मी उर्फ रागिनी से छेड़छाड़ करने लगा। उसके जागने और शोर मचाने पर रामकुमारी भी जाग गई।
लक्ष्मी उर्फ रागिनी ने शोहदे के बाल पकड़ लिए। लेकिन वह छुड़ा कर भाग निकला। बकौल रामसनेही आए दिन छेड़छाड़ की हरकत से उसकी बेटी टूट चुकी थी। इधर रामसनेही उसके लिए रिश्ता ढूंढ रहा था। लक्ष्मी उर्फ रागिनी को इस बात का डर पैदा हो गया था कि फदाली उर्फ समरजीत की इन हरकतों से उसके ग़रीब बाप की इज्जत नीलाम हो सकती है। इसी बात को लेकर वह गुमसुम रहने लगी।
शोहदे फदाली उर्फ समरजीत ने सारी हदें पार करते हुए रविवार की रात जो किया, उसनेे लक्ष्मी उर्फ रागिनी को इतना मजबूर कर दिया कि उसने खुदकुशी करने की ठान ली और आखिरकार उसने कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस मामले को लेकर इलाके के लोग ग़म के साथ-साथ गुस्से में डूबे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: किशोरी के हाथ पैर बांधकर दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म