अमरोहा: भाकियू ने कैमिकल कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- प्रदूषण से पशु-पक्षियों को हो रहा नुकसान

अमरोहा: भाकियू ने कैमिकल कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- प्रदूषण से पशु-पक्षियों को हो रहा नुकसान

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। भाकियू भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने गजरौला स्थित एक केमिकल फैक्ट्री के द्वारा हो रहे प्रदूषण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। औद्योगिक नगरी गजरौला व औद्योगिक नगरी गजरौला के समीप से बहने वाली बगद नदी के किनारे बसे सैकड़ो गांव में औद्योगिक नगरी …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। भाकियू भानू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने गजरौला स्थित एक केमिकल फैक्ट्री के द्वारा हो रहे प्रदूषण के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

औद्योगिक नगरी गजरौला व औद्योगिक नगरी गजरौला के समीप से बहने वाली बगद नदी के किनारे बसे सैकड़ो गांव में औद्योगिक नगरी गजरौला में स्थित केमिकल फैक्ट्री के द्वारा दिन रात 24 घंटे कंपनी में कैमिकल प्लांट में लगी चिमनियों से निकलने वाले धुंए ओर कंपनी के द्वारा कैमिकल युक्त प्रदूषित पानी को पाईप लाइन के द्वारा बगद नदी में डाले जाने ओर ज़मीन में भी बोरिंग किए गए गड्ढो में डाले जाने के  बाद जो प्रदूषण फैलाकर आमजन जीवन व पशु पक्षियों को नुकसान हो रहा हैं।

उस विषय के संबंध में किसानों ने एक जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन कर कंपनी के विरोध में एक बड़े आंदोलन का निर्णय लिया हैं।क्योंकि इस कंपनी के द्वारा किसानों की जमीन व फसलों को भी बहुत नुकसान हो रहा हैं।कंपनी के प्रदूषण से लोगो में नपुंसकता कैंसर,दमा,ऐलर्जी व अन्य गंभीर बीमारी उत्पन ही रही हैं।

शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा केमिकल फैक्ट्री के द्वारा किए जा रहे प्रदूषण से क्षेत्र को भारी नुकसान है और जब तक फैक्ट्री खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं होती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा।प्रदर्शन में डॉक्टर योगेंद्र सिंह,देवेंद्र सैनी,दिनेश,सतपाल,वीरवती,कॉले,दौलतराम, जितेंद्र सिंह प्रधान,धर्मेंद्र सिंह,कन्हैया,तसव्वर, मेहंदी हसन,रमेश सैनी,ओंकार सिंह,योगेश, गंगाराम,धर्मवीर सिंह,कल्लू सिंह,कमल सिंह, शीशपाल सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें…

मुरादाबाद: कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार