बरेली: फौजी बताकर कोचिंग संचालक को लगाया 21 हजार का चूना

बरेली: फौजी बताकर कोचिंग संचालक को लगाया 21 हजार का चूना

बरेली, अमृत विचार। ओएलएक्स पर एक व्यक्ति ने फौजी बनकर स्कूटी का विज्ञापन डाल दिया। विज्ञापन देखकर एक कोचिंग संचालक ने उसे फोन किया तो जालसाज ने एडवांस के नाम पर तीन बार में करीब 21 हजार रुपये ठग लिए। चौथी बार रुपये मांगने पर कोचिंग संचालक को शक हुआ तब उसने एसएसपी कार्यालय में …

बरेली, अमृत विचार। ओएलएक्स पर एक व्यक्ति ने फौजी बनकर स्कूटी का विज्ञापन डाल दिया। विज्ञापन देखकर एक कोचिंग संचालक ने उसे फोन किया तो जालसाज ने एडवांस के नाम पर तीन बार में करीब 21 हजार रुपये ठग लिए। चौथी बार रुपये मांगने पर कोचिंग संचालक को शक हुआ तब उसने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की।

भोजीपुरा के पीपलसाना चौधरी गांव के रहने वाले मोहित शर्मा भौतिक विज्ञान विषय के शिक्षक हैं और कोचिंग सेंटर का संचालन करते हैं। उन्होंने बताया कि ओएलएक्स पर उन्होंने एक स्कूटी का विज्ञापन देखा था। जब उन्होंने विज्ञापन के साथ दिए गए नंबर पर फोन किया तो जालसाज ने खुद को इंदौर में तैनात फौजी बताया। बातचीत के बाद 25 हजार रुपये में स्कूटी का सौदा तय हो गया।

सौदा तय होने के बाद जालसाज ने उनसे एडवांस के नाम पर पहली बार में 1600 और उसके बाद दो बार में 9872 रुपये की मांग की। उन्होंने तीन बार में करीब 21376 रुपयों का भुगतान किया। उन्हें ठगी का शक तब हुआ जब जालसाज ने स्कूटी डिलीवर होने की बात कहते हुए और 23 हजार 370 रुपये की मांग की।

इसके बाद कोचिंग संचालक पुलिस से शिकायत करने इज्जतनगर थाने पहुंचा जहां उसे साइबर सेल में शिकायत करने की बात कहते हुए वापस भेज दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की, वहां से साइबर सेल को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।