हल्द्वानी: कोरोना के डर से बढ़ गई वैक्सीनेशन की रफ्तार

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण के लिए लगातार अपील जारी कर रहा था, लेकिन वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए लोग लापरवाही दिखा रहे थे। अब कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एक बार फिर से वैक्सीनेशन में रफ्तार बढ़ गई है। कोरोना टीकाकरण के पहली डोज को लेकर जहां लोगों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण के लिए लगातार अपील जारी कर रहा था, लेकिन वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के लिए लोग लापरवाही दिखा रहे थे। अब कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एक बार फिर से वैक्सीनेशन में रफ्तार बढ़ गई है।
कोरोना टीकाकरण के पहली डोज को लेकर जहां लोगों में जागरूकता देखी गई थी तो वहीं दूसरी डोज लगाने में लोग लापरवाही दिखाने लगे थे। पिछले एक सप्ताह से कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद कोरोना टीकाकरण में फिर से तेजी आ गई है। पहले पूरे जिले में जहां एक दिन चार से साढ़े चार हजार कोरोना टीका लग रहे थे वहीं, दूसरी ओर अब एक दिन में 5500 से ज्यादा कोरोना टीके लगने लगे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब भी कोरोना टीके की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या काफी बची हुई है। लक्ष्य है कि 15 दिसंबर तक जिले में संपूर्ण टीकाकरण कर दिया जाए। अगर यही तेजी रही तो लक्ष्य पाया जा सकता है। इधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग भी लगातार लोगों को कोरोना टीके को लेकर जागरूक कर रहा है। इसके बाद कोरोना टीकाकरण में बढ़ोत्तरी हुई है। जहां तक टीकाकरण की बात है तो पहाड़ की अपेक्षा मैदानी इलाकों में टीकाकरण तेजी के साथ हो रहा है।
दिनवार टीकाकरण करने वालों की संख्या
26 नवंबर-4224
27 नवंबर-4693
28 नवंबर-1261
29 नवंबर- 5634
30 नवंबर- 5493
1 दिसंबर- 5605
कोरोना टीकाकरण में पिछले कुछ दिनों में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग भी लगातार इसको लेकर जागरूकता का अभियान चला रहा है। हमारी कोशिश है कि जिले में जल्द से जल्द कोरोना टीकाकरण पूरा हो जाए। – डॉ. अजय शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, नैनीताल