यूपी टीईटी पर्चा लीक मामले में योगी सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को किया निलम्बित

यूपी टीईटी पर्चा लीक मामले में योगी सरकार ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को किया निलम्बित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) पेपर लीक प्रकरण की गाज सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय पर गिरी है। शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर लीक होने और यूपी-टीईटी को शुचितापूर्ण ढंग से संपादित न कराए जाने, गोपनीयता के उच्चस्तरीय मापदंडों का पालन न …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) पेपर लीक प्रकरण की गाज सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय पर गिरी है। शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है। परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर लीक होने और यूपी-टीईटी को शुचितापूर्ण ढंग से संपादित न कराए जाने, गोपनीयता के उच्चस्तरीय मापदंडों का पालन न किए जाने के कारण सचिव अनामिका सिंह की ओर से 29 नवंबर को जारी निलंबन आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में संजय कुमार उपाध्याय बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ से संबद्ध रहेंगे।

बता दें कि बीते रविवार यानी 28 नवम्बर को यूपी टीईटी 2021 का पेपर आयोजित किया गया था। जिसका पर्चा थोड़ी बाद इंटरनेट पर वायरल हो गया और परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। जिस पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की कार्यवाही लगातार जारी है। परीक्षा निरस्त करने और मामले की जाँच उत्तर प्रदेश एसटीएफ को सौपने के बाद योगी सरकार ने एक और बड़ा फ़ैसला लेते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि 28 नवम्‍बर को पेपर लीक होते ही इस मामले में सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं यूपी सरकार एक महीने के अंदर ही यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन करवाएगी।

यह भी पढ़ें:-यूपी के छह संगठनात्मक क्षेत्रों में बीजेपी निकालेगी विकास यात्रा, 25 करोड़ आबादी तक पहुंचेगी यात्रा

ताजा समाचार

पीलीभीत: इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ाई चौकसी, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर, एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीमें जुटी
सीपीएसई के आईपीओ निवेशकों को 8 साल में मिला बंपर रिटर्न, मझगांव डॉक सबसे ऊपर
मुंबई: ED दफ्तर की इमारत में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
कानपुर में युवती की शादी तुड़वाने को शोहदे ने भेजा मैसेज: परिजन बोले- पहले भी बेटी को करता था परेशान...
विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 686.1 अरब डॉलर पर पहुंचा, पढ़ें रिजर्व बैंक की ये रिपोर्ट
कानपुर में सूदखोर से परेशान पत्थर ठेकेदार ने दी जान: दरवाजा तोड़कर निकाला शव, सुसाइड नोट बरामद