बरेली: अतिक्रमण हटाने गए रिटायर्ड तहसीलदार को डंडा मारने दौड़ी वृद्धा

बरेली, अमृत विचार। रास्ते पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण को हटाने गई नगर निगम की टीम को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने रिटायर्ड तहसीलदार पर डंडा उठा दिया लेकिन प्रवर्तन दल ने वृद्ध महिला को रोक कर किनारे कर दिया। इसके बाद टीम अतिक्रमण हटाने के बाद वापस …
बरेली, अमृत विचार। रास्ते पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण को हटाने गई नगर निगम की टीम को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने रिटायर्ड तहसीलदार पर डंडा उठा दिया लेकिन प्रवर्तन दल ने वृद्ध महिला को रोक कर किनारे कर दिया। इसके बाद टीम अतिक्रमण हटाने के बाद वापस चली गई।
सीबीगंज के गांव नंदोसी में खाद गड्ढे के पास धाराजीत के बेटे नरेश, वीरपाल और सत्यपाल का मकान है। सीएम पोर्टल पर यह शिकायत हुई थी कि उन्होंने मकान के सामने रास्ते की जगह पर सेफ्टिक टैंक बना लिया है। साथ ही वहां और भी पक्का अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है। नगर निगम की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने नगर आयुक्त अभिषेक आनंद से की।
नगर आयुक्त के निर्देश पर रिटायर्ड तहसीलदार बीके शुक्ला प्रवर्तन दल के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। टीम ने वहां बने सेप्टिक टैंक, कमरे की बुनियाद पर बुलडोजर चला दिया। इस पर वहां मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान रिटायर्ड तहसीलदार टीम के साथ खड़े होकर अतिक्रमण हटवा रहे थे, इसी बीच एक वृद्धा उनके पीछे से आई और उन पर डंडा उठा लिया।
यह देख प्रवर्तन दल ने वृद्धा और उसके परिवार को सख्ती के साथ किनारे कर दिया। इसके बाद टीम अवैध निर्माण तोड़कर लौट आई। रिटायर्ड तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही बुजुर्ग नाराज थी। वह काफी उम्रदराज थी तो ज्यादा कहा भी क्या जा सकता है।