बदायूं: गैस एजेंसी के ऑफिस में रखे सिलेंडरों में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से गूंजा इलाका

बदायूं: गैस एजेंसी के ऑफिस में रखे सिलेंडरों में लगी भीषण आग, तेज धमाकों से गूंजा इलाका

बदायूं, अमृत विचार। इंडियन गैस वितरक एजेंसी के ऑफिस में रखे सिलेंडरों में आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। रास्ते चलते लोगों ने शटर के नीचे से आग की लपटें देखकर लोगों को आग लगने की जानकारी दी। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है। बदायूं जनपद के फैजगंज थाना क्षेत्र …

बदायूं, अमृत विचार। इंडियन गैस वितरक एजेंसी के ऑफिस में रखे सिलेंडरों में आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। रास्ते चलते लोगों ने शटर के नीचे से आग की लपटें देखकर लोगों को आग लगने की जानकारी दी। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है।

बदायूं जनपद के फैजगंज थाना क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी स्थित शिव शक्ति इंडियन गैस वितरक एजेंसी मेें आज सुबह करीब 7:00 बजे आग लगने का कारण पता नहीं लग सका। ऑफिस खुलने से पहले ही उसमें आग लग गई थी रास्ता चलते लोगों ने शटर के नीचे से आग की लपटें देखकर लोगों को आग लगने की जानकारी दी। बताया जा रहा है एजेंसी ऑफिस में केवल दो भरे हुए सिलेंडर रखे थे।सिलेंडर फटने की तेज आवाजें भी सुनाई दी गईं, जिससे पूरा इलाका दहल गया। इस अग्निकांड में ऑफिस में रखी नगदी, लैपटॉप, प्रिंटर, फर्नीचर और जरूरी कागजात स्वाहा हो गए। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का भारी प्रयत्न किया।

करीब 1 घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आसपास के इलाके से तमाम लोग बाहर जुट गए लेकिन सिलेंडरों में आग लगने के कारण लोग दूर से ही तमाशा देखते नजर आए।

इस घटना से गैस एजेंसी और उनके ऑफिस की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एजेंसी संचालक ने गोदाम की जगह अपने ऑफिस में भी गैस सिलेंडर रखें यह नियम विरु द्ध था हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन गैस एजेंसी और उनके ऑफिसों को लेकर सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

वहीं, गैस एजेंसी के संचालक पंकज गुप्ता ने बताया एजेंसी ऑफिस में सिलेंडर नहीं रखे थे तेज आवाज इलेक्ट्रॉनिक आइटम के फटने से हुई थी।

इसे भी पढ़ें…

रायबरेली: हवा चलने और कोहरा गिरने से बढ़ी ठंड, गिरा वायु प्रदूषण का स्तर

ताजा समाचार

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना 
Kanpur: सोना नए शिखर पर, लखटकिया बनने चला, मांगलिक आयोजनों के लिए बुकिंग तेज, चांदी भी कर रही कदमताल
वक्फ कानून पर सर्वोच्च न्यायालय का बड़ा फैसला, 7 दिनों के लिए सरकार को दिया समय, जानें क्या कहा?
Kanpur: प्रदेश में पहले स्थान पर रहा राजकीय पॉलीटेक्निक; राज्य के 147 पॉलीटेक्निक को 84.78 फीसदी अंकों के साथ किया पीछे
Moradabad : पूर्व सांसद गिरीश चंद की बसपा में हुई वापसी, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
बाल विवाह के खिलाफ कड़ा एक्शन, बदायूं में रुकवाया गया नाबालिग का निकाह