Covid-19 New Variant: विदेश से आने वालों को देनी होगी पिछले दो हफ्तों की ट्रैवल हिस्ट्री

Covid-19 New Variant: विदेश से आने वालों को देनी होगी पिछले दो हफ्तों की ट्रैवल हिस्ट्री

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बड़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से विदेश से भारत आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। जिसमें बताया गया है कि भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी …

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बड़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से विदेश से भारत आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। जिसमें बताया गया है कि भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी देगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि कहीं भी जाने से पहले सभी यात्री अपनी निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट को एयर सुविधा पोर्टल पर डालें।

वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से 12 ऐसे देशों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें ज्यादा रिस्क की लाइन में डाला गया है। वही, इन 12 देशों से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग इपाय किए गए हैं। इन 12 देशों में यूके समेत यूरोपीय यूनियन के सभी देश जैसे- दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील, बांग्लादेश, बोत्सावाना, चीन, मॉरिशियस, न्यूज़ीलैंड, ज़िंबाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल शामिल हैं।

सारकार की कोविड-19 की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक इन देशों से भारत जाने वालों को एयरपोर्ट पर बी जांच करानी जरूरी होगी। अगर इन यात्रियों की कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इन्हें अगले सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा। वहीं आठवें दिन फिर से कोरोना टेस्ट कराना होगा फिर से अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो अगले सात दिनों तक खुद की मॉनिटरिंग करनी होगी।

गाइडलाइंस के मुताबिक हाई रिस्क देशों की कैटगरी के बाहर के देश से भारत आए यात्री को एयरपोर्ट से जाने नहीं दिया जाएगा। इन यात्रियों को अगले 14 दिनों तक सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होगी। गाइडलाइंस में कहा गया है कि किसी भी फ्लाइट में मौजूद कुल यात्रियों के 5 फीसदी यात्री का भारत आने पर रैंडम कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

Omicron: यात्रा प्रतिबंध लगाने वाले देशों पर फूटा दक्षिण अफ्रीका का गुस्सा, ‘दुनिया बिना सोचे समझे की गई प्रतिक्रिया से बचे’