बरेली: गन्ना किसानों को मूल्य भुगतान में न हो समस्या- कमिश्नर

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने गुरुवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोग किसानों को किसी तरह की समस्या न होने दें। कहा कि गन्ना का पेराई सत्र शुरू हो गया है। …
बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने गुरुवार को सभी जिलों के अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लोग किसानों को किसी तरह की समस्या न होने दें। कहा कि गन्ना का पेराई सत्र शुरू हो गया है। किसानों को गन्ना भुगतान समय से मिलना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। जिन स्थानों पर निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। उनकी हस्तांतरण प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण करें।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि कोई भी अधिकारी यह न समझे कि उन्हें पिछले कार्यों का ब्योरा ही प्रस्तुत करना है। कहा कि अलग अलग विभागों की रिपोर्ट भी अधिकारी प्रस्तुत करें। मंडलायुक्त ने सभी शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं और पीलीभीत के सीडीओ केा निर्देशित किया वे लोग अपने जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा स्वयं करें और उनको रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने कहा कि गोल्डन कार्ड, प्रघानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी स्वयं लें। कोविड वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने को भी कहा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से सिल्ट सफाई शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने 25 दिन में यह कार्य पूरा करने को कहा। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि डीएम ने निराश्रित पशुओं के लिए सही इंतजाम कराए हैं। बैठक में डीएम बरेली मानवेंद्र सिंह ने बताया वे गांव स्तर पर पशु आश्रय स्थल तैयार करवा रहे हैं। इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए हैं। बैठक में बरेली के डीएम मानवेंद्र सिंह, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग, अपर आयुक्त अरुण कुमार, डीएम शाहजहांपुर, डीएम बदायूं, डीएम पीलीभीत, सीडीओ शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत के अलावा गन्ना विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
निष्क्रिय पड़ी दुग्ध समितियों को पुर्नजीवित करें
समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में निष्क्रिय पड़ी दुग्ध समितियों को पुन: जीवित करने के लिए विशेष कदम उठाएं। जिससे पशुपालकों को लाभ मिल सके। इस मौके पर कमिश्नर ने रोजगार सृजन के लिए बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए ऋ ण को वितरण कराने को भी कहा। कमिश्नर ने कहा कि ऋ ण वितरण में किसी तरह की समस्या बेरोजगारों को नहीं होनी चाहिए।