ग्रामीण मार्गों पर विशेष रूप से दिया जाए ध्यान : केशव मौर्य

ग्रामीण मार्गों पर विशेष रूप से दिया जाए ध्यान : केशव मौर्य

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्रामीण मार्गों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। बाईपास व रिंग रोड के कार्यों को जल्द पूरा हो और अधूरे व जर्जर पुलों के निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाई जाय। विभाग में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं की क्षमता व प्रतिभा का भरपूर लाभ लिया …

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्रामीण मार्गों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। बाईपास व रिंग रोड के कार्यों को जल्द पूरा हो और अधूरे व जर्जर पुलों के निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाई जाय। विभाग में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं की क्षमता व प्रतिभा का भरपूर लाभ लिया जाय। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को लोक निर्माण विभाग स्थित तथागत सभागार में लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने योजनावार व मदवार बजट की जानकारी लेते हुए कहा कि शेष वित्तीय स्वीकृतियां अविलंब जारी की जाए।

वित्तीय प्रबंधन प्रक्रिया को और मजबूत किया जाय। अभियंताओं व कार्मिकों को कार्यों के प्रति प्रेरित करने वाले स्लोगन कार्यालयों में लिखे जाए। अच्छा कार्य करने वाले अभियंताओं को प्रोत्साहित किया जाय और जिनका प्रदर्शन ठीक नहीं, उन्हें सचेत किया जाय और कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि चौधरी चरण सिंह, कांवड़ पथ, ब्रज 84 कोसी परिक्रमा, अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा, अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राजीय सीमाओं पर बनने वाले द्वार जैसी प्रक्रियाधीन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी औपचारिकताएं संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर पूरी की जाए।

उन्होंने कहा कि 50 करोड़ के ऊपर और कम लागत वाले विभिन्न विभागों के भवनों के निर्माण कार्य में और अधिक तेजी लाई जाय। विभाग में कार्यों के लिए नई सोच व आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर लोक निर्माण विभाग को एक मॉडल विभाग के रूप में बनाने का प्रयास किया जाए, इसके लिए विभाग में बनाए गए थिंकटैंक व विदेशों की सफलतम टेक्नॉलाजी का भरपूर इस्तेमाल किया जाय।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विकास निधि, पूर्वांचल विकास निधि, नाबार्ड, एशियन डेवलप्मेंट सहायतित, विश्व बैंक सहायतित व राज्य सड़क निधि पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाय तथा ग्रामीण संपर्क मार्गों को पूरा करने में विशेष प्राथमिकता दी जाय। बैठक में प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव समीर वर्मा, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष राकेश सक्सेना और मुख्य अभियन्ता संजय श्रीवास्तव सहित विभाग के अन्य अभियन्ता व अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: आवास विकास में रक्षक ही बने भक्षक, जानें पूरा मामला