‘आम आदमी पार्टी’ लखनऊ में निकालेगी तिरंगा यात्रा

लखनऊ। प्रापर्टी व अन्य बचत योजनाओं के नाम पर आम आदमी के करोड़ों रुपये का निवेश डकारने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) सोमवार को तिरंगा यात्रा निकालेगी। पार्टी प्रवक्ता महेन्द्र सिंह ने बताया कि आप के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह …

लखनऊ। प्रापर्टी व अन्य बचत योजनाओं के नाम पर आम आदमी के करोड़ों रुपये का निवेश डकारने वाली कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) सोमवार को तिरंगा यात्रा निकालेगी। पार्टी प्रवक्ता महेन्द्र सिंह ने बताया कि आप के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में दोपहर 12:30 बजे लोहिया पार्क गोमती नगर से सेबी कार्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि यात्रा का मकसद उन तमाम कंपनियों की कारगुजारियों के प्रति सोई हुयी सरकार को जगाना है।

पढ़ें: कृषि कानून वापसी के बाद भाजपा नेताओं की विरोधाभासी बयानबाजी रोकें पीएम मोदी: मायावती

जिसमें गरीब, मध्यम वर्ग और किसानों की खून पसीने की कमाई को उन निवेशकों ने प्रापर्टी दिलवाने और अन्य बचत योजनाओं में निवेश करने के नाम पर हजम कर लिया है। यात्रा के बाद संजय सिंह पार्टी के प्रदेश दफ्तर में एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

मुलायम सिंह यादव के 83वें जन्मदिन पर पीएम मोदी और सीएम योगी सहित विभिन्न नेताओं ने और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनायें दीं। मोदी ने ट्वीट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा, “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। इस बीच लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुलायम के जन्मदिन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच सुलह के आसार हैं।

यह भी पढ़ें:  किसान महापंचायत में होगा आगे की रणनीति का फैसला: राकेश टिकैत

ताजा समाचार

ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म देखने पहुंचे सनी देओल के फैंस, Jaat का धूम बरकरार
Hanuman Janmotsav 2025: पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हनुमान चालीसा का पाठ
हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता का बड़ा ऐलान, कहा- वक्फ बिल बंगाल में नहीं होगा लागू, कृपया शांत रहें
वक्फ प्रदर्शन: शुभेंदु अधिकारी ने रेलवे संपत्ति की तोड़फोड़ की जांच NIA को सौंपने की मांग की 
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का श्रेय लेने वाले क्या दाऊद को नहीं ला पाने का भी जिम्मा लेंगे: कांग्रेस
'वह इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं', दानिश अली ने मायावती पर किया पलटवार