हल्द्वानी: एचपी मजदूर संघ ने चेताया, नहीं हुई सुनवाई तो 2022 में अंजाम भुगतेगी धामी सरकार

हल्द्वानी, अमृत विचार। एचपी कंपनी से निकाले गए 500 से अधिक कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन हल्द्वानी के श्रमायुक्त कार्यालय में जारी है। एचपी मजदूर संघ के अध्यक्ष विनीत कपिल ने बताया कि उत्तराखंड की सोई हुई धामी सरकार को जगाने के लिए कर्मचारियों ने थाली बजाकर रैली निकाली। जिसके बाद श्रमायुक्त ने त्रिपक्षीय वार्ता का …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एचपी कंपनी से निकाले गए 500 से अधिक कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन हल्द्वानी के श्रमायुक्त कार्यालय में जारी है। एचपी मजदूर संघ के अध्यक्ष विनीत कपिल ने बताया कि उत्तराखंड की सोई हुई धामी सरकार को जगाने के लिए कर्मचारियों ने थाली बजाकर रैली निकाली।
जिसके बाद श्रमायुक्त ने त्रिपक्षीय वार्ता का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि 14 साल से काम कर रहे 500 से अधिक स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों की बीते एक सितंबर से सेवा समाप्त कर दी गईं।
इस मामले में एचपी यूनियन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित आवास पर जाकर मुलाकात भी की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने चेताया कि अगर कर्मचारियों की सुध नहीं ली गई तो इसका खामियाजा धामी सरकार को 2022 चुनाव में भुगतना पड़ेगा।