बरेली: स्कूल मिलने से पहले ही दो नवनियुक्त शिक्षकों ने दिया इस्तीफा, 101 को आवंटित हुए स्कूल

बरेली, अमृत विचार। 69 हजार शिक्षक भर्ती के सापेक्ष तीसरे चरण में चयनित नव नियुक्त शिक्षकों को गुरुवार को स्कूल आवंटित किए गए। मगर स्कूल मिलने से पहले ही इनमें से दो नवनियुक्त शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद केवल 101 अभ्यर्थियों को ही स्कूल आवंटित हो सके। इन सभी 101 नवनियुक्त शिक्षकों के …
बरेली, अमृत विचार। 69 हजार शिक्षक भर्ती के सापेक्ष तीसरे चरण में चयनित नव नियुक्त शिक्षकों को गुरुवार को स्कूल आवंटित किए गए। मगर स्कूल मिलने से पहले ही इनमें से दो नवनियुक्त शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद केवल 101 अभ्यर्थियों को ही स्कूल आवंटित हो सके। इन सभी 101 नवनियुक्त शिक्षकों के लिए कुल 106 स्कूल ही खोले गए। नव नियुक्त शिक्षकों की वजह से पूरे दिन बीएसए कार्यालय में गरमागर्मी का माहौल रहा।
कुल 104 अभ्यर्थियों को मिले थे नियुक्ति पत्र
दरअसल, 69 हजार शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 22 जुलाई को तीसरे चरण के 104 अभ्यर्थियों को संजय कम्यूनिटी हॉल में नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। मगर शासन के आदेशानुसार इनमें से किसी को भी अब तक स्कूलों का आवंटन नहीं किया गया था। लगभग पांच महीनें बाद सभी नव नियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके बाद गुरुवार को बीएसए कार्यलय में ही सभी नव नियुक्त शिक्षकों को स्कूलों का अवंटन किया गया। इसके लिए पूरे जिले में कुल 106 स्कूल ही खोले गए।
पूरे दिन कार्यालय में रही भगदड़
बीएसए कार्यालय में ही स्कलों के आवंटन की वजह से पूरे दिन भगदड़ का माहौल रहा। सुबह से लेकर दोपहर तक भीड़ इतनी थी कि कार्यालय में कदम रखने की भी जगह बनाना मुश्किल हो रहा था। क्योंकि नव नियुक्त शिक्षकों के साथ उनके परिजन भी आए थे। हालांकि दोपहर के बाद भीड़ कम होना शुरू हो गई।
यह भी पढ़े-
बरेली: शौहर बोला- तू काली है मेरे किसी काम की नहीं और कर दी मुंह पर पेशाब, फिर दिया तीन तलाक