लखनऊ: पार्टी देने के बहाने दोस्त को बुलाकर पीटा, जानें मामला

लखनऊ: पार्टी देने के बहाने दोस्त को बुलाकर पीटा, जानें मामला

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने पहले अपने एक दोस्त को पार्टी देने के बहाने बुलाया और बाद में उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में गोमती नगर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि हिमालयन अपार्टमेंट …

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने पहले अपने एक दोस्त को पार्टी देने के बहाने बुलाया और बाद में उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में गोमती नगर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि हिमालयन अपार्टमेंट में रहने वाले अभिषेक सिंह की दोस्ती सिद्धार्थ आनन्द सिंह और संजीत मल्ल से है।

पीड़ित के अनुसार 12 नवंबर को सिद्धार्थ ने उसे फोन कर कहा कि वह एक पार्टी में है। इसमें उसे भी आना है। अभिषेक उसके इरादे से अनजान दोस्तों से मिलने पार्टी के लिये चल दिया। जैसे ही वह पार्टी के लिये बताये गये स्थान पर पहुंचा, वहां मौजूद सिद्धार्थ और संजीत मल्ल ने उस पर हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर दोनों ने सिर पर भारी चीज से वार कर दिया इससे खून निकल आया।फिर वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा।

यह देखकर हमलावर वहां से फरार हो गये। कुछ देर बाद अभिषेक को होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंचे और घर वालों को इस बारे में बताया। शनिवार को अभिषेक ने दोनों दोस्तों के खिलाफ गोमतीनगर विस्तर थाने में तहरीर दी थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद है, इसको लेकर मारपीट हुई थी। उन्होंने बताया हमलावरों की तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना
सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया
हिमाचल प्रदेश : स्कूलों में शिक्षकों की लाइव लोकेशन होगी ट्रैक, 1 मई से शुरू होगी व्यवस्था 
केकेआर और टाइटंस के मैच में बैन हुए हर्षा भोगले, कमेंट्री न करने पर दिया ये जवाब