बरेली: थियेटर और फिल्म को नजदीक से जानना होगा- राजपाल यादव

बरेली, अमृत विचार। बालीवुड में अपनी धाक जमाने वाले मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव बुधवार को बरेली पहुंचे। वह कचहरी रोड स्थित उर्जा एक्टिंग स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होने एक्टिंग स्कूल खोले जाने पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने बताया कि फिल्मों की बारीकियां सीखने का मौका एक्टिंग स्कूल में ही मिलता …
बरेली, अमृत विचार। बालीवुड में अपनी धाक जमाने वाले मशहूर हास्य अभिनेता राजपाल यादव बुधवार को बरेली पहुंचे। वह कचहरी रोड स्थित उर्जा एक्टिंग स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होने एक्टिंग स्कूल खोले जाने पर खुशी का इजहार किया। उन्होंने बताया कि फिल्मों की बारीकियां सीखने का मौका एक्टिंग स्कूल में ही मिलता है। जो लोग अपना करियर फिल्मों में बनाना चाहते हैं वह एक्टिंग सीखने के बाद मुंबई पहुंचे।
उन्होंने एक्टिंग करने के लिए थियेटर, फिल्म और भारतीय संस्कृति को नजदीक से जानने के लिए कहा। राजपाल यादव ने कहा कि पढ़ोगे नहीं तो बढ़ोगे नहीं। इस दौरान स्कूल के संस्थापक आजम खान, असमी खान, एनएसडी पास आउट दुर्वेश आर्य, सद्दीक हुसैन, असलम खान, अनुज, आशू, रितिक, रहबर अली, सारिका कपूर आदि मौजूद रहे।
पीलीभीत में बने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी: राजपाल यादव
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा में जोरदार तैयारियां कर रही है। वहीं बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव इसे पीलीभीत में बनाने की मांग करते आ रहे हैं। बुधवार को बरेली पहुंचने के दौरान राजपाल यादव ने एक बार कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बना रहे हैं, जबकि पीलीभीत इसके लिए ज्यादा उपयुक्त है।
राजपाल यादव ने कहा, हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि फिल्म सिटी पीलीभीत में बने। गंगा, गोमती, यमुना जैसी पवित्र नदियों से घिरे रुहेलखंड की इन पवित्र नदियों का आशीर्वाद भी फिल्म सिटी को मिलेगा और पूरी दुनिया में रुहेलखंड का नाम भी होगा। सिविल लाइंस में ऊर्जा एक्टिंग स्टूडियो के उद्घाटन के मौके पर राजपाल यादव ने कहा कि फिल्मी दुनिया में प्रतिभावान कलाकारों के लिए बहुत स्कोप है। रुहेलखंड में यह पहला एक्टिंग स्टूडियो होगा, जो युवाओं को फिल्मी दुनिया तक पहुंचाएगा।
आज फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज का भी जमाना है। प्रियंका चोपड़ा ने बरेली का नाम रोशन किया है। प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी का नाम आज बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों में है। रोहिलखंड से अधिक से अधिक युवा बॉलीवुड जाएं और अपना व शहर का नाम रोशन करें।