संभल : धांधली का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

संभल/बहजोई, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने राशन डीलरों पर धांधली का आरोप लगाते हुए जिला पूर्ति कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने विरोधस्वरूप नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। इसके बाद समाधान होने तक धरना समाप्त न करने की घोषणा करते हुए कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संगठन …
संभल/बहजोई, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने राशन डीलरों पर धांधली का आरोप लगाते हुए जिला पूर्ति कार्यालय के सामने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने विरोधस्वरूप नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। इसके बाद समाधान होने तक धरना समाप्त न करने की घोषणा करते हुए कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि जनपद में राशन डीलर मनमानी कर रहे हैं। राशन वितरण में खूब धांधलेबाजी की जा रही है। पात्र लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं, जिससे उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी गरीबों तक राशन पहुंचाया जाए पर सरकार के ही कुछ अधिकारी व कर्मचारियों की वजह से पात्र लोगों को लाभ नहीं मिल पाता।
आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही राशन डीलर धांधली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्डधारक को पूरा राशन नहीं दिया जाता। सरकार की तरफ से चीनी, तेल व दालें आदि राशन के साथ दिया जाता है। लेकिन, डीलर गेहूं-चावल के अलावा कुछ भी वितरित नहीं करते। सारी वस्तुएं स्वयं ही हड़प जाते हैं। कोई शिकायत करता है तो धमकाते हुए कह देते हैं कि जहां शिकायत करनी है करो, हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता।
आगे कहा कि भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अधिकारी बिना रिश्वत कार्य नहीं करते। उन्होंने कहा कि अब इसके विरोध में किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर संजीव यादव, वीरेश यादव, उदयवीर सिंह यादव, रामाशंकर शर्मा, मोहर सिंह, केपी यादव आदि उपस्थित रहे।