रामपुर : डीएम ने खाद और बीज की दुकानों पर मारे छापे, हड़कंप

रामपुर : डीएम ने खाद और बीज की दुकानों पर मारे छापे, हड़कंप

रामपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर जिले भर में उर्वरक केंद्रों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। गड़बड़ी पाए जाने पर नौ उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी मिलक और जिला कृषि अधिकारी के द्वारा ग्राम रठौंडा तहसील मिलक में मैसर्स गंगवार खाद भण्डार पर औचक छापेमारी कर …

रामपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर जिले भर में उर्वरक केंद्रों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। गड़बड़ी पाए जाने पर नौ उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी मिलक और जिला कृषि अधिकारी के द्वारा ग्राम रठौंडा तहसील मिलक में मैसर्स गंगवार खाद भण्डार पर औचक छापेमारी कर डीएपी उर्वरक के कुल 34 बैग 1.700 एमटी के अवैध भण्डारण को पकड़ा गया। अवैध भण्डारण को सीज करते हुए भण्डारित उर्वरक से दो नमूनें ग्रहीत किए गए। अवैध रूप से उर्वरक का भण्डारण का दोषी मानते हुए मैसर्स गंगवार खाद भण्डार के प्रोप्राइटर सुरेन्द्र पाल पुत्र, चुन्नी लाल निवासी ग्राम देवरी बुजुर्ग तहसील मिलक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मंगलवार को जिलेभर में उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी की गई। निरीक्षण में मैसर्स अतीफ अशरफ फर्टिलाईजर, मैसर्स पुरेवाल फर्टिलाईजर सीड एंड पेस्टीसाईड, मैसर्स आदित्य किसान सेवा केन्द्र ग्राम सैदपुर, मैसर्स खान खाद भण्डार, मैसर्स वीके एग्रीजंक्शन भोट, मैसर्स किसान खाद भण्डार, मैसर्स यादव एग्रो सेल्स, मैसर्स फैजान खाद भण्डार मनकरा, मैसर्स औधानिक उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति पीपला शिवनगर एण्ड पटिया के उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों को बिना पीओएस मशीन के द्वारा डीएपी उर्वरक की कुल 16.100 एमटी की बिक्री की गई। जबकि उर्वरक की बिक्री पीओएस मशीन से ही की जानी थी।

जिला कृषि अधिकारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि सभी नौ उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक प्राधिकार पत्र (लाइसेंस) निरस्त कर दिए गए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर उपजिलाधिकारी मिलक एवं जिला कृषि अधिकारी के द्वारा ग्राम रठौंडा तहसील मिलक में मैसर्स गंगवार खाद भण्डार पर औचक छापेमारी कर डीएपी उर्वरक के कुल 34 बैग 1.700 एमटी के अवैध भण्डारण को पकड़ा गया।

अवैध भण्डारण को सीज करते हुए भण्डारित उर्वरक से दो नमूने ग्रहीत किए गए। अवैध रूप से उर्वरक का भण्डारण का दोषी मानते हुए मैसर्स गंगवार खाद भण्डार के प्रोप्राइटर सुरेन्द्र पाल पुत्र चुन्नी लाल निवासी ग्राम देवरी बुजुर्ग तहसील मिलक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापामारी करते हुए मैसर्स अब्बास खाद भण्डार से बीज का एक नमूना, मैसर्स आईएफएफडीसी रठौंडा तहसील मिलक से बीज के दो नमूने लिए गए।

ताजा समाचार

Lucknow suicide : बीकॉम छात्र समेत तीन ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
शर्मनाक : किशोरी को अगवा कर पिकअप में सामूहिक दुष्कर्म, शोर मचाने पर पीटा, मुंह दबाया और दी जान से मारने की धमकी
Attack on Lucknow STF : दबिश देने गई एसटीएफ टीम पर पथराव, गाड़ियां तोड़ीं
कासगंज: चलती वैन में आग लगने से मची खलबली...पुलिस की फुर्ती से टला हादसा
'तुम मेरे अलावा किसी और से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका के परिजनों ने लव मैरिज से किया मना: कानपुर में परेशान किशोर ने चुनी मौत
हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते