गोरखपुर: 132 बदमाशों को जिला बदर करने की तैयारी शुरू

गोरखपुर। जिले में पुलिस के लिए सिरदर्द बने 132 दमाशों को जिलाबदर करने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने सोमवार को बताया कि कानून व्वस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 132 लोगों की सूची बनी है, जिनको जल्द ही छहमाह के लिए जिलाबदर कर …
गोरखपुर। जिले में पुलिस के लिए सिरदर्द बने 132 दमाशों को जिलाबदर करने की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा ने सोमवार को बताया कि कानून व्वस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 132 लोगों की सूची बनी है, जिनको जल्द ही छहमाह के लिए जिलाबदर कर दिया जाएगा। अन्य 400 शातिरों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है।
डॉ. ताडा ने बताया कि 15 साल का डोजियर तैयार कराया गया है। इसके शामिल शातिरों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। साथ ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो हर बार कानून और व्यवस्था के लिए चुनौती बनते हैं।
इसमें मोहल्लों में मारपीट करने वाले, महिलाओं का उत्पीडन, रेप और बदसलूकी की घटना को अंजाम देने वाले भी शामिल किए गए हैं।