लखनऊ: लविवि में इसी सप्ताह पूरी करनी होगी प्रवेश प्रक्रिया, कुलपति ने जारी किया निर्देश

लखनऊ: लविवि में इसी सप्ताह पूरी करनी होगी प्रवेश प्रक्रिया, कुलपति ने जारी किया निर्देश

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2021-22 की स्नातक और परास्नातक में चल रही प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं खाली सीटों पर प्रवेश पक्रिया एक सप्ताह में पूरी करनी होगी। इस संबंध में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। ऐसे में जिन छात्रों की सीट …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2021-22 की स्नातक और परास्नातक में चल रही प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं खाली सीटों पर प्रवेश पक्रिया एक सप्ताह में पूरी करनी होगी। इस संबंध में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है। ऐसे में जिन छात्रों की सीट निर्धारित है वह अपनी तय समय में फीस जमा करने की प्रक्रिया को पूरा कर लें, अगर फीस जमा करने में चूके तो सीट रद्द भी हो सकती है।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सभी विभागों में लगभग सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, अब उन्हीं सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा है, जो छात्रों के नाम से निर्धारित हो गयी थी, लेकिन फीस न जमा होने के कारण अब उससे निचली मेरिट वाले छात्रों को मौका दिया जा रहा है। लेकिन ये भी प्रक्रिया इसी सप्ताह तक चलेगी, उसके बाद छात्र का कोई भी दावा मान्य नहीं किया जायेगा।

बता दें कि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्र​क्रिया आनलाइन मोड में है, ऐसे में पहले से सीट निर्धारित होने के बाद उसमें कोई बदलाव भी नहीं किया जा सकता है, इस स्थिति में जैसे-जैसे छात्रों की फीस जमा होती जायेगी, वैसे-वैसे सीटों की स्थिति पता चल सकेगी। क्योंकि सभी सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

एमपीएड में फीस जमा करने का आज अंतिम मौका

प्रवेश परीक्षा 2021 प्रवेश के अंतर्गत एमपीएड की प्रोविजनल कम्प्लीट मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट अपलोड कर दी गयी है। एमपीएड की सीटों के सापेक्ष मेरिट एवं अभ्यर्थी के द्वारा दिए गये विकल्पों के अनुसार सीट आवंटन भी कर दिया गया है। आवंटन की सूचना अभ्यर्थी के लॉगिन पर है। चयनित अभ्यर्थियों के पास फीस जमा करने का मौका सोमवार तक है।

आय प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया आज होगी हल

स्नातक और परास्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों के सामने आय प्रमाण पत्र के सत्यापन का मामला आज निपटेगा। स्नातक के कई विषयों में द्वितीय काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के सामने आय प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। बीकॉम, बीकॉम आनर्स, बीबीए, बीए के ऐसे अभ्यर्थी बहुत परेशान हैं जिनकी फीस जमा होने की अन्तिम तिथि निकल चुकी है लेकिन उनकी फीस जमा नहीं हो पायी है।

डॉ. सीवी रमन की जयंती पर हुआ वेबिनार का आयोजन 

लखनऊ विश्वविद्यालय में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. सीवी रमन की जयंती पर रविवार को भौतिकी विभाग की ओर से एक वेबिनार का आयोजन किया किया गया। इस मौके पर छात्र समन्वयक प्रभात सिंह ने क्वांटम कंप्यूटर और कम्प्यूटेशनल समस्याओं को हल करने की इसकी क्षमताओं के बारे में बताया। उन्होंने बताय कि कंप्यूटर में एक सीपीयू होता है और सुपर कंप्यूटर में एक से अधिक सीपीयू होते हैं।

सुपर कंप्यूटर बाइनरी बिट्स को मेमोरी यूनिट के रूप में उपयोग करते हैं, जबकि क्वांटम कंप्यूटर क्यूबिट्स को मेमोरी यूनिट के रूप में उपयोग करते हैं। छात्र समन्वयक निवेदिता त्रिपाठी ने रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी की अवधारणा और विभिन्न क्षेत्रों में इसके अनुप्रयोगों पर संक्षेप में चर्चा की। रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी का मुख्य लाभ चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में है जैसे कैंसर का शीघ्र पता लगाना, त्वचा पर विभिन्न एजेंटों के प्रभाव की निगरानी और ब्रेन ट्यूमर का निदान आदि। वेबिनार का आयोजन डॉ नवीना वाधवानी और प्रोफेसर आर के शुक्ला द्वारा प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता किया गया था।