बाराबंकी में मीटर रीडरों ने किया प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

बाराबंकी। जिले में विद्युत विभाग के मीटर रीडरों ने अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से हो रहे शोषण के विरोध में सरकार से न्याय दिलाने की मांग की। हैदरगढ़ कस्बा में आज सैकड़ों की संख्या में विद्युत मीटर रीडरों ने एकत्र होकर वर्तमान समय में …
बाराबंकी। जिले में विद्युत विभाग के मीटर रीडरों ने अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से हो रहे शोषण के विरोध में सरकार से न्याय दिलाने की मांग की।
हैदरगढ़ कस्बा में आज सैकड़ों की संख्या में विद्युत मीटर रीडरों ने एकत्र होकर वर्तमान समय में कंपनी की ओर से हो रहे शोषण और वेतन में उचित वृद्धि की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। सरकार की ओर से हस्तक्षेप कर मीटर रीडरों की वेतन में वृद्धि और कंपनी की ओर से न्यूनतम वेतन पर कार्य करने को विवश करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि विद्युत विभाग की तरफ से प्राइवेट कंपनी टीडीएस के माध्यम से क्षेत्र में मीटर रीडिंग का कार्य कराया जाता हैं। वहीं, वर्तमान में मीटर रीडिंग का टेंडर लेने वाली कंपनी टीडीएस की तरफ से मीटर रीडरों का शोषण किया जा रहा हैं। कंपनी उनको वेतन नहीं दे रही है, साथ ही नौकरी से निकालने की धमकी भी दे रही हैं। जिसकी वजह से मीटर रीडरों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। मीटर रीडरों ने सरकार से समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की हैं।