10 नवंबर को रिलीज होगा RRR का दूसरा गाना, सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म “आरआरआर” का टीजर हाल ही में रिलीज हो गया है। इस मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे। अब इसी बीच मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर फिल्म के दूसरा गाने की रिलीज के बारे में …
मुंबई। बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म “आरआरआर” का टीजर हाल ही में रिलीज हो गया है। इस मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे। अब इसी बीच मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर फिल्म के दूसरा गाने की रिलीज के बारे में जानकारी दी।
बता दें, फिल्म का दूसरा गाना 10 नवंबर को रिलीज होने वाला है। गाने के पोस्टर में रामचरण और जूनियर एनटीआर अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ दोनों सितारे डांस करते हुए भी नजर आ रहें हैं।
https://www.instagram.com/p/CVuMZONA4Y8/?utm_source=ig_web_copy_link
#RRRSecondSingleUpdate for you all.. ??
Blasting beats.. A High Voltage Dance number, on Nov 10th. ??#NaatuNaatu #NaachoNaacho #NaattuKoothu #HalliNaatu #Karinthol??@ssrajamouli @tarak9999 @AlwaysRamCharan @mmkeeravaani @ajaydevgn @aliaa08 @RRRMovie @DVVMovies #RRRMovie pic.twitter.com/aZLKhzutlJ
— RRR Movie (@RRRMovie) November 5, 2021
पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘ब्लास्टिंग बीट्स.. 10 नवंबर को एक हाई वोल्टेज डांस नंबर’।’ बता दें , ‘आरआरआर’ 7 जनवरी, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।