यूपी बोर्ड: कक्षा नौ की परीक्षा में पहली बार होगा ओएमआर शीट का प्रयोग

यूपी बोर्ड: कक्षा नौ की परीक्षा में पहली बार होगा ओएमआर शीट का प्रयोग

लखनऊ। यूपी बोर्ड शैक्षिक सत्र 2021-22 के कक्षा नौ की परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का प्रयोग करने जा रहा है। ऐसे में प्रति विषय निर्धारित 70 अंक के प्रश्नपत्र में 30 प्रतिशत अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराये जाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू …

लखनऊ। यूपी बोर्ड शैक्षिक सत्र 2021-22 के कक्षा नौ की परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का प्रयोग करने जा रहा है। ऐसे में प्रति विषय निर्धारित 70 अंक के प्रश्नपत्र में 30 प्रतिशत अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराये जाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी। इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इस बारे में सचिव परिषद दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ये परिवर्तन किया गया है।

ऐसे में 70 अंक के प्रश्नपत्र के लगभग 30 प्रतिशत अंक अर्थात 20 क प्रथम भाग बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा, इसका उत्तर ओएमआर शीट पर होगा। इसी प्रकार प्रश्नपत्र का दूसरा भाग जो लगभग 70 प्रतिशत अंक अर्थात 50 अंक का होगा वह वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर पूर्व व्यवस्थानुसार उत्तर पुस्तिकाओं पर दिए जायेंगे। इन प्रश्नपत्रों में उच्चतर चिंतन कौशल से सबंधित पश्न भी रखे जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे में परीक्षा कराये जाने का नया पैटर्न शैक्षिक सत्र 2021-22 से कक्षा नौ में लागू किया जायेगा। ज​बकि अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं पूर्व में जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही करायी जायेंगी। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में 70 अंक लिखित परीक्षा और 30 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जायेंगे।

यूपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 20 के बाद

यूपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन नवंबर के दूसरे सप्ताह में किया जायेगा। वहीं अर्धवार्षिक की लिखित परीक्षा आयोजन 20 नवंबर के बाद किया जायेगा। वहीं अर्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर 10 दिसंबर के बाद अपलोड करना होगा। वहीं सभी कक्षाओं का आनलाइन आफलाइन शिक्षण कार्य 15 जनवरी तक पूरा करना होगा। इस संबंध में सचिव परिषद की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी कर दिए गये हैं।

24 जनवरी से होंगी प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा
यूपी बोर्ड में कक्षा 11 और 12 की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से शुरू होगा जोकि 31 जनवरी तक चलेगा। वहीं कक्षा नौ और 11 में प्री बोर्ड लिखित परीक्षा व वार्षिक गृह परीक्षा का आयोजन फरवरी के पहले सप्ताह में किया जायेगा।

20 फरवरी से अपलोड करने होंगे अंक
प्री बोर्ड परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंकों का विवरण तथा वार्षिक गृह परीक्षा के अंको का विवरण 20 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

इस तरह से होंगी कक्षा नौ की परीक्षा

  • अर्धवार्षिक में 70 अंक की लिखित परीक्षा
  • 30 प्रतिशत के अंको होंगे बहुविकल्पी प्रश्न
  • इसके उत्तर ओएमआर शीट पर लिए जायेंगे।
  • शेष 70 प्रतिशत अंकों में से 50 अंक के वर्णनात्मक होंगे
  • वार्षिक परीक्षा में भी 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी।
  • पूरे सत्र में 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा।
  • वार्षिक परीक्षा का कुल योग 170 अंक होगा।

कक्षा दस मे अर्धवार्षिक व प्री बोर्ड परीक्षा के लिए ये है गाइडलाइन

  • नवंबर माह में 70 अंको की लिखित परीक्षा होगी
  • फरवरी माह में 70 अंको की लिखित परीक्षा होगी
  • पूरे सत्र में 30 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा।

कक्षा 11 और 12 की प्री बोर्ड परीक्षा में नहीं हुआ बदलाव

सचिव ने बताया कि कक्षा 11 व 12 की अर्धवार्षिक व वार्षिक प्री बोर्ड परीक्षाओं में अंक विभाजन की व्यवस्था पूर्व की तरह ही लागू होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षाएं शैक्षिक सत्र 2021—22 के लिए जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही करायी जायेंगी।

परीक्षाओं से जुड़ी सभी दिशा निर्देश समय से जारी कर दिए गये हैं, ताकि बच्चों को तैयारी करने का भी समय मिल जाये। इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश का पालन करना होगा…दिव्यकांत शुक्ला सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद।