पीलीभीत: किराना दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

गजरौला, अमृत विचार। किराना दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। इसमें दुकान पर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दूसरे दिन व्यापारी दुकान पर पहुंचा तो नजारा देख दंग रह गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। हादसे की वजह को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। …
गजरौला, अमृत विचार। किराना दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। इसमें दुकान पर रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दूसरे दिन व्यापारी दुकान पर पहुंचा तो नजारा देख दंग रह गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। हादसे की वजह को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। शार्ट सर्किट से आग लगने के कयास लगाए जाते रहे।
थाना क्षेत्र के गांव अटकोना के निवासी खेमकरन मौर्य ने बताया कि उनकी किराना दुकान गांव के बाहर चौराहा पर है। रोज की तरह सोमवार देर शाम सात बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। देर रात बंद दुकान में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई और दुकान में रखा सामान जल गया। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।
मंगलवार सुबह पीड़ित दुकान खोलने पहुंचे।शटर खोलते ही दुकान में रखा सामान जला हुआ देखा तो होश उड़ गए। दुकान में आग की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई।
गजरौला इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि किराना की दुकान में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर भेजी गई थी। इस मामले पड़ताल चल रही है।