रायबरेली: एसिड अटैक से झुलसी युवती का कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार

रायबरेली: एसिड अटैक से झुलसी युवती का कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार

रायबरेली। लखनऊ केजीएमयू में इलाज के दौरान एसिड अटैक पीड़िता की मौत से  गांव पूरे सुक्खा मजरे सिंकदरपुर में मातम छाया हुआ है। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच युवती का अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाली प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा ने भी पीड़िता की पार्थिव शरीर को कंधा दिया। बताते चलें कि महराजगंज के पूरे …

रायबरेली। लखनऊ केजीएमयू में इलाज के दौरान एसिड अटैक पीड़िता की मौत से  गांव पूरे सुक्खा मजरे सिंकदरपुर में मातम छाया हुआ है। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच युवती का अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाली प्रभारी नारायण कुमार कुशवाहा ने भी पीड़िता की पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

बताते चलें कि महराजगंज के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर निवासी 19 साल की युवती व उसका 12 वर्षीय भाई 30 अगस्त की रात  चारपाई पर सो रहे थे। रात करीब 1:30 बजे 19 साल की युवती और उसके 12 साल के भाई पर पड़ोसी गांव पूरे तोमर मजरे ताजुद्दीनपुर निवासी बबलू लोध पुत्र आशाराम ने एसिड से हमला कर दिया था।

घटना से युवती और उसके भाई का शरीर बुरी तरह झुलस गया था। गंभीर रूप से झुलसे भाई बहन को सीएचसी महराजगंज लाया गया। जहां हालत गंभीर होने की वजह से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया चिकित्सकों ने भाई बहन की हालत गंभीर देख केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया।

बीते दो माह से भाई-बहन का इलाज केजीएमयू में चल रहा था। दो माह से जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही एसिड अटैक पीड़िता रविवार को जिंदगी की जंग हार गई थी। सोमवार को युवती का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक,क्षेत्राधिकारी रामकिशोर सिंह,ग्राम प्रधान डब्बू सिंह,भाजपा जिलाउपाध्यक्ष जनमेजय सिंह,क्षेत्रीय लेखपाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।