मुरादाबाद : चाबी न मिलने पर आवंटियों का हंगामा

मुरादाबाद : चाबी न मिलने पर आवंटियों का हंगामा

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को पुलिस लाइन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक हजार आठ लोगों को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा आवासों की चाबी दी जानी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 10 लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबी दे गई। उसके बाद मुख्यमंत्री …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को पुलिस लाइन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक हजार आठ लोगों को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा आवासों की चाबी दी जानी थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 10 लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबी दे गई। उसके बाद मुख्यमंत्री चले गए।

इसके बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने लाभार्थियों से कहा कि आप लोग कल से नया मुरादाबाद स्थित एमडी के कार्यालय आकर अपने आवास की चाबी ले ले। यह बात सुनकर लाभार्थियों ने पुलिस लाइन में हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि हम सभी लोगों को आवास की चाबी देने के लिए सुबह 8:00 बजे से बुला रखा था। लेकिन अब चाबी देने के लिए उनके कार्यालय बुलाया जा रहा है। हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत किया।

ताजा समाचार