बरेली: पति की गैरहाजिरी में पत्नी व बेटे का अपहरण

बरेली: पति की गैरहाजिरी में पत्नी व बेटे का अपहरण

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर के एक युवक ने दो बाइक सवारों पर उसकी पत्नी व बेटे के अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। उसने दोनों की जान को खतरा जताते हुए सुभाषनगर पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने उनकी तलाश तो शुरू कर दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सुभाषनगर थानाक्षेत्र के गंगानगर …

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर के एक युवक ने दो बाइक सवारों पर उसकी पत्नी व बेटे के अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। उसने दोनों की जान को खतरा जताते हुए सुभाषनगर पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने उनकी तलाश तो शुरू कर दी लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

सुभाषनगर थानाक्षेत्र के गंगानगर कॉलोनी निवासी गुड्डू उर्फ संदीप सिंह अपनी पत्नी व बेटे के साथ रहते हैं। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे वह मोहल्ले में स्थित दुकान पर कुछ सामान लेने गए थे। वापस लौटे तो उन्हें पता चला कि दो बाइक सवार उनकी पत्नी व डेढ़ साल के बेटे को जबरन अपने साथ ले गए। अन्य परिजनों के साथ मिलकर उन्होंने कई जगहों पर पत्नी व बेटे की तलाश शुरू की लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला।

काफी तलाशने के बाद भी पता न चलने पर पीड़ित ने सुभाषनगर थाने में पहुंचकर बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर दी। संदीप ने आरोपियों पर पत्नी व बेटे की हत्या की भी आशंका जताई है। हालांकि, शनिवार देर शाम तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। पीड़ित लगातार सुभाषनगर थाने के चक्कर लगा रहे हैं।

ताजा समाचार

लाखों खर्च के बाद भी पेड़ों की टहनियां बन रही शार्ट सर्किट की वजह, राजधानी में हर दिन कई इलाके झेल रहे लाइट न आने की परेशानियां
बरेली: छतरी रखें तैयार! अगले तीन दिन बारिश के आसार
‘गुड फ्राइडे’ देता है हमें दया और करुणा दिखाने की प्ररेणा: प्रधानमंत्री मोदी 
बरेली जिला अस्पताल में बेड की मारामारी, हर वार्ड फुल, गर्मी बढ़ते ही हालात हो सकते हैं और खराब
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मियों की होगी भर्ती, जेम पोर्टल से एजेंसी करेगी चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
कासगंज: महिला आयोग का बड़ा कदम, नदरई झाल के पुल पर बनाई जाएगी पुलिस चौकी