बरेली: नेशनल जेवलिन थ्रो चैंपियनशपि में राहुल ने जीता कांस्य

बरेली: नेशनल जेवलिन थ्रो चैंपियनशपि में राहुल ने जीता कांस्य

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 23 व 24 अक्टूबर को तीसरी नेशनल ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप हुई। इसमें अंडर-18 जेविलिन थ्रो चैंपियनशिप में देश के 20 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बरेली साई सेंटर के एथलेटिक्स खिलाड़ी राहुल यादव ने भाग लिया था। चैंपियनशिप में राहुल यादव ने …

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 23 व 24 अक्टूबर को तीसरी नेशनल ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप हुई। इसमें अंडर-18 जेविलिन थ्रो चैंपियनशिप में देश के 20 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें बरेली साई सेंटर के एथलेटिक्स खिलाड़ी राहुल यादव ने भाग लिया था।

चैंपियनशिप में राहुल यादव ने 65.08 मीटर जेवलिन थ्रो कर कांस्य पदक हासिल किया। राहुल मूलरूप से भदोही के रहने वाले हैं। इस समय वह साई सेंटर में रहकर जेवलिन थ्रो का प्रशिक्षण ले रहें। राहुल के पदक प्राप्त करने पर सेंटर इंचार्ज ज्ञानेन्द्र सिंह और एथलेटिक्स कोच जेएस द्विवेदी ने बधाई दी।

एथलेटिक्स कोच ने बताया कि इससे अन्य खिलाड़ियों में भी उत्साह है कि वह भी जल्द मेडल जीतें। उन्होंने बताया कि राहुल होनहार खिलाड़ी हैं और कई बार स्टेट प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

ताजा समाचार