रायबरेली: जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण, जाना हाल

रायबरेली: जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण, जाना हाल

रायबरेली। जिले में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिसकी वजह से फसलें भी नष्ट हो गई हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों के सामने खाने और पशुओं के चारा की समस्या खड़ी हो गई है। इसपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने …

रायबरेली। जिले में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिसकी वजह से फसलें भी नष्ट हो गई हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों के सामने खाने और पशुओं के चारा की समस्या खड़ी हो गई है। इसपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया और कोटेदार व ग्राम प्रधान से कहा कि गांव में किसी को राशन की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने चिकित्सा कैंप में बैठे फार्मासिस्ट दिनेश यादव, संतोष शुक्ला, रमेश कुमार आदि से मरीजों के बारे में पूछा। इसपर उन्हें बताया गया कि कुछ लोग आए थे, जिन्हें दवा दे दी गई है।

वहीं, डीएम ने ग्राम प्रधान रज्जन लाल से पूछा कि कितने जमीन की फसलें डूब गई हैं तो उन्होंने बताया कि करीब 1500 बीघे जमीन की फसलें नष्ट हो गई हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी लालगंज विजय कुमार से कहा कि पशुओं के लिए 7 पुरवों में 14 ट्राली भूसे का इंतजाम शाम तक करवा दें और बाढ़ शरण स्थल की भी सफाई करवाएं।

इसपर डीएम ने लेखपाल अमर सिंह से भी पूछताछ की और कहा की बाढ़ प्रभावितों की जल्द तैयार करा दी जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

जोमेटो फ़ूड डिलीवरी के CEO होंगे दीपिंदर गोयल, राकेश रंजन ने पद छोड़ा
27 अप्रैल तक भारत छोड़ दें पाकिस्तानी नागरिक, मोदी सरकार ने दिया अल्टीमेटम, रद्द किया वीजा
गोंडा:मुफ्त राशन ले रहे 4.50 लाख लोगों पर संकट, 30 अप्रैल तक‌ नहीं करायी KYC तो रुक सकता है खाद्यान्न 
Bareilly: चौपुला पुल के नीचे दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप, पास में मिलीं शराब की बोतलें
पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश यादव- आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, पाकिस्तान के खिलाफ कठोर फैसला ले सरकार
देश मांगे इंतकाम-आतंकियों का करें काम तमाम: आतंकी हमले पर कानपुर के लोगों में उबाल, सड़कों पर उतरे लोग, फूंके पुतले, निकाले कैंडल मार्च