बरेली: 24 घंटे की मोहलत से घबराए डीडीओ ने जारी किया प्रोन्नति का आदेश

बरेली: 24 घंटे की मोहलत से घबराए डीडीओ ने जारी किया प्रोन्नति का आदेश

बरेली, अमृत विचार। 23 दिन से कनिष्ठ सहायकों के प्रोन्नति का आदेश दबाए बैठे जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव गुरुवार को जारी कर दिया है। अमृत विचार ने बुधवार को यह प्रकरण सीडीओ के समक्ष उठाया था। इस पर सीडीओ ने चेतावनी के साथ ही नोटिस जारी कर 24 घंटे की मोहलत दी …

बरेली, अमृत विचार। 23 दिन से कनिष्ठ सहायकों के प्रोन्नति का आदेश दबाए बैठे जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव गुरुवार को जारी कर दिया है। अमृत विचार ने बुधवार को यह प्रकरण सीडीओ के समक्ष उठाया था। इस पर सीडीओ ने चेतावनी के साथ ही नोटिस जारी कर 24 घंटे की मोहलत दी थी। जिसके बाद आनन-फानन में आदेश जारी करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई।

दरअसल, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने पिछले महीने पदोन्नति के हिसाब से खली पद भरने के समस्त विभागों को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 27 सितंबर को विकास भवन में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर प्रोन्नति समिति की बैठक हुई। जिसमें डीडीओ, डीपीओ और विकास विभाग के सहायक लेखाधिकारी शामिल थे। बैठक में विकास विभाग के तीन कनिष्ठ सहायक मझगवां के संदीप सरन, क्यारा की ममता और भोजीपुरा की शहनवाज को वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रोन्नति दी गई थी।

अगले दिन इसका आदेश भी बन गया, लेकिन डीडीओ की तरफ से यह आदेश फाइलों में 23 दिनों तक कैद रखा। विकास भवन में चर्चा थी कि लेनदेने के फेर में यह आदेश जारी नहीं किया जा रहा है।

बुधवार को अमृत विचार संवादाता ने सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग से इस प्रकरण की जानकारी ली तो डीडीओ को कार्यालय में बुलाकर इससे संबंधित जानकारी ली तो डीडीओ फजीहत से बचने को कभी बाबुओं के पटल पर फाइल लंबित होने तो कभी कुछ कहकर खुद का बचाव करते रहे। इस पर 24 घंटे की मोहलत दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में आदेश जारी कर दिया गया।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा