बरेली: 24 घंटे की मोहलत से घबराए डीडीओ ने जारी किया प्रोन्नति का आदेश

बरेली, अमृत विचार। 23 दिन से कनिष्ठ सहायकों के प्रोन्नति का आदेश दबाए बैठे जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव गुरुवार को जारी कर दिया है। अमृत विचार ने बुधवार को यह प्रकरण सीडीओ के समक्ष उठाया था। इस पर सीडीओ ने चेतावनी के साथ ही नोटिस जारी कर 24 घंटे की मोहलत दी …
बरेली, अमृत विचार। 23 दिन से कनिष्ठ सहायकों के प्रोन्नति का आदेश दबाए बैठे जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव गुरुवार को जारी कर दिया है। अमृत विचार ने बुधवार को यह प्रकरण सीडीओ के समक्ष उठाया था। इस पर सीडीओ ने चेतावनी के साथ ही नोटिस जारी कर 24 घंटे की मोहलत दी थी। जिसके बाद आनन-फानन में आदेश जारी करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई।
दरअसल, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने पिछले महीने पदोन्नति के हिसाब से खली पद भरने के समस्त विभागों को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 27 सितंबर को विकास भवन में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर प्रोन्नति समिति की बैठक हुई। जिसमें डीडीओ, डीपीओ और विकास विभाग के सहायक लेखाधिकारी शामिल थे। बैठक में विकास विभाग के तीन कनिष्ठ सहायक मझगवां के संदीप सरन, क्यारा की ममता और भोजीपुरा की शहनवाज को वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रोन्नति दी गई थी।
अगले दिन इसका आदेश भी बन गया, लेकिन डीडीओ की तरफ से यह आदेश फाइलों में 23 दिनों तक कैद रखा। विकास भवन में चर्चा थी कि लेनदेने के फेर में यह आदेश जारी नहीं किया जा रहा है।
बुधवार को अमृत विचार संवादाता ने सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग से इस प्रकरण की जानकारी ली तो डीडीओ को कार्यालय में बुलाकर इससे संबंधित जानकारी ली तो डीडीओ फजीहत से बचने को कभी बाबुओं के पटल पर फाइल लंबित होने तो कभी कुछ कहकर खुद का बचाव करते रहे। इस पर 24 घंटे की मोहलत दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में आदेश जारी कर दिया गया।