रामपुर : चार वर्षीय बालक की नाले में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। चार साल के बालक की नाले में डूबने से मौत हो गई। चार घंटे तलाशने के बाद नाले की पुलिया में शव मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। टांडा थाना क्षेत्र के नगर के मोहल्ला भब्बलपुरी में तेज बारिश के चलते बड़ा नाला ऊपर तक भर गया था। रोड पर …
रामपुर/टांडा, अमृत विचार। चार साल के बालक की नाले में डूबने से मौत हो गई। चार घंटे तलाशने के बाद नाले की पुलिया में शव मिला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

टांडा थाना क्षेत्र के नगर के मोहल्ला भब्बलपुरी में तेज बारिश के चलते बड़ा नाला ऊपर तक भर गया था। रोड पर नाले का पानी भर जाने से नाले का पता नहीं चल पा रहा था, इसी बीच नाले से सटे मकान से अतीक का चार वर्ष का पुत्र अनस अपने पिता को देखने बाहर आया। काफी देर बाद वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई।
उन्होंने उसकी तलाश शुरू करवा दी। काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिला, तब परिवार के लोगों ने उसकी तलाश पास में बने नाले में की तब घर से करीब तीस मीटर की दूरी पर पुलिया के नीचे कूड़े में अटकी उसकी लाश मिली। बालक का शव मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई, वहीं अचानक शव मिलने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बालक की मां व परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों ने बताया कि अनस तीन बच्चों में सबसे छोटा था।