मुरादाबाद: मांगों को लेकर फिर गरजे बिजली कर्मी, रहे हड़ताल पर

मुरादाबाद, अमृत विचार। 12 सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने पर विद्युत कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। दो घंटे की हड़ताल कर कर्मियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आगामी दिनों में कार्य बहिष्कार की धमकी दी। चार अक्टूबर से उत्तर प्रदेश राज्य विद्युय अभियंता संघ के बैनर तले बिजली कर्मी क्रमवार …
मुरादाबाद, अमृत विचार। 12 सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने पर विद्युत कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। दो घंटे की हड़ताल कर कर्मियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आगामी दिनों में कार्य बहिष्कार की धमकी दी।
चार अक्टूबर से उत्तर प्रदेश राज्य विद्युय अभियंता संघ के बैनर तले बिजली कर्मी क्रमवार हड़ताल कर रहे हैं। पावर कारपोरेशन की हठधर्मिता के खिलाफ शुरू हुए इस आंदोलन में पहले बिजली कर्मियों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद एक घंटे की और अब दो घंटे की हड़ताल शुरू कर दी है।यह आंदोलन 26 अक्टूबर तक चलेगा।
अगर इस दौरान भी 12 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो पदाधिकारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। इसी के तहत मंगलवार को फिर शाम बिजली कर्मी नई दिल्ली रोड स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में एकत्र हुए और नारेबाजी कर धरना दिया।
उन्होंने नोयडा में कार्यरत इंजीनियरों का तबादला रोकने, वेतन और पदोन्नति की समस्याओं को दूर करने और वाराणसी में आंदोलन के दौरान बिजली कर्मियों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग की। पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष वीपी सिंह, महासचिव प्रभात सिंह, विशाल मलिक, विक्रम सिंह और उपदेश कुमार आदि मौजूद रहे।