बाराबंकी के सभी तहसीलों में साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन

बाराबंकी के सभी तहसीलों में साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन

बाराबंकी। जिले में मगलवार को समस्त तहसीलों में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यहां आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ को धूमधाम से मनाया गया। वहीं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में मंगलवार को जनपद के सभी तहसीलों में विधिक जागरूकता शिविर डोर टू डोर …

बाराबंकी। जिले में मगलवार को समस्त तहसीलों में विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यहां आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ को धूमधाम से मनाया गया। वहीं, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के अनुक्रम में मंगलवार को जनपद के सभी तहसीलों में विधिक जागरूकता शिविर डोर टू डोर अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान जिला उप समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की ओर से दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के तहत कार्यक्रम के आयोजन का विवरण तैयार कर सभी तहसीलों में भेज दिया जाता है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन कार्यालय की तरफ से जन संपर्क स्थापित कर प्रचार-प्रसार किया गया। इसपर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज पैनल अधिवक्ता कुरेशा खातून, रंजना शर्मा, दिनेश शर्मा आदि की ओर से जन संपर्क स्थापित कर लोगों पत्र वितरित किए गए।

उप समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि बुधवार को जनपद के सभी तहसीलों व ब्लॉक स्तर पर विधिक जागरूकता शिविर व डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर जिला विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में लेखपाल, आशा बहू, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, एनएसएस और एनसीसी के छात्र इस अभियान में शामिल होंगे।