हल्द्वानी: जाम पर नियंत्रण रखने को रोडवेज बसों के आवगमन में हुआ फेरबदल

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर जाम की स्थिति में सुधार लाने के लिए परिवहन निगम ने बसों के आवगमन में बड़ा फेरबदल किया है। अब रोडवेज की बसों की एंट्री रोडवेज के मुख्य रास्ते व एक्जिट पीछे के रास्ते से होगी। हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि नैनीताल रोड से बसों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल रोड पर जाम की स्थिति में सुधार लाने के लिए परिवहन निगम ने बसों के आवगमन में बड़ा फेरबदल किया है। अब रोडवेज की बसों की एंट्री रोडवेज के मुख्य रास्ते व एक्जिट पीछे के रास्ते से होगी।
हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि नैनीताल रोड से बसों की एक्जिट की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती थी। इसको देखते हुए बसों के आवगमन में फेरबदल का फैसला लिया गया है। यही नहीं यातायात माह के तहत पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। रोडवेज बसों के लिए नए नियम जारी कर दिए गए हैं।
अब स्टेशन का अलावा रोडवेज बस चालक सड़कों में सवारियों को नहीं उतार पाएंगे। स्टेशन परिसर से बस तिकोनिया के रास्ते बाहर निकलेंगे। डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने सख्त निर्देश दिए हैं अगर कोई भी बस चालक सड़कों में सवारी उतारा दिखे तो तत्काल कार्रवाई करें। यह अभियान कल यानी बुधवार से शुरू होगा। इसके अलावा रोडवेज परिसर के बाहर मुख्य सड़क में खड़े होने वाले इंटर सिटी बसों के लिए नए स्थान का चिह्नीकरण कर दिया गया है।